Sunday, April 28, 2024
Advertisement

SOL, DU Recruitment 2023: आवेदन करने की कल आखिरी तारीख, डायरेक्ट लिंक से जल्द करें अप्लाई

SOL DU Recruitment 2023: स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय गैर-शिक्षण पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 15 नवंबर 2023 को समाप्त कर देगा। जो उम्मीदवार विभिन्न स्टाफ पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसओएल डीयू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: November 14, 2023 15:03 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

SOL, DU Recruitment 2023: स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग यानी एसओएल, दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है। एसओएल, दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 15 नवंबर 2023 बंद कर दिया जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 77 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को रिक्रूट किया जाएगा। इनमें- 

डिप्टी रजिस्ट्रार: 1 पद
अकादमिक समन्वयक: 1 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 3 पद
जूनियर प्रोग्रामर: 2 पद
जूनियर इंजीनियर: 1 पद
वरिष्ठ सहायक: 8 पद
तकनीकी सहायक: 5 पद
स्टेनोग्राफर: 3 पद
असिस्टेंट: 14 पद
जूनियर असिस्टेंट: 37 पद
ड्राइवर: 1 पद
लैब अटेंडेंट: 1 पद

SOL, DU Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करें

सबसे पहले एसओएल, डीयू की आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एसओएल, डीयू गैर-शिक्षण पदों का लिंक मिलेगा।
इसके बाद लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन करें लिंक उपलब्ध होगा।
फिर अपना पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें।
इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फिर सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
आखिरी में  इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1000/- का, ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को ₹800 का और एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। संबंधित विषय में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एसओएल, डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- हमेशा बाएं हाथ में ही क्यों पहनते हैं घड़ी 
आखिर कब हुई थी बाल दिवस की शुरूआत, जानें इसका इतिहास 
 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement