आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) आज यानी 25 अगस्त को सीएस प्रोफेशनल जून परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सीएस प्रोफेशनल जून परीक्षा में शामिल हुए हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं। वहीं, सीएस एग्जीक्यूटिव जून परीक्षा के नतीजे को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार icsi.edu पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।