Sunday, May 05, 2024
Advertisement

जारी हो गए यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट के रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

India TV News Desk Edited By: India TV News Desk
Updated on: August 09, 2023 16:14 IST
UP Board 10th 12th Results 2023- India TV Hindi
Image Source : FILE यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं कंपार्टमेंट के रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपीएमएसबी) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट एग्जाम 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट results.upmsb.edu.in से अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी बोर्ड के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं की फाइनल एग्जाम की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम 2023 के लिए कुल 18,400 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। वहीं, यूपी बोर्ड कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 और इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए कुल 26,269 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड ने राज्य भर में 96 केंद्रों पर दोनों कक्षाओं की परीक्षा आयोजित की थी।

कितना रहा पास पर्सेंटाइल

कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को प्रोविजनल एडमिशन के जरिए प्रवेश दिया जाएगा यदि वे परीक्षा पास करते हैं। इस साल यूपीएमएसबी ने 16 फरवरी से 4 मार्च तक कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा आयोजित की थी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल 89.78% छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की है। वहीं, जो छात्र 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा पास करेंगे, वे विभिन्न विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस साल यूपीएमएसपी ने 12वीं कक्षा की फाइनल एग्जाम फरवरी और मार्च में आयोजित की थी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुल 75.52% छात्रों ने कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा पास की। जो छात्र यूपी बोर्ड की कक्षा 10, कक्षा 12 की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हो गए थे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था।

Direct link For high school result

Direct link For 12th result

UP Board Class 10 Compartment Exam 2023:  ऐसे करें रिजल्ट चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट -results.upmsp.edu.in पर जाएं।
फिर HS Class 10 UP board compartment exam result या Class 12 inter UP board compartment exam result  लिंक पर क्लिक करें और खोलें।
इसके बाद जरूरी क्रेडेंशियल डालें और लॉगिन करें।
इसके बाद स्कोर कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:

चीन की हालत बद से बदतर, अब कॉलेज ही छात्रों से कह रहे- 'अवसर बहुत कम, ज्यादा ऊंचे लक्ष्य न रखें'

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement