अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी NTPC में डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होनी है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। जानकरी दे दें कि इसके लिए आवदेन करने की आखिरी तारीख 9 जून 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 150 पदों को भरा जाएगा। इसमें-
- डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिक) के लिए 70 पद
- डिप्टी मैनेजर (मेकेनिकल) के लिए 40 पद
- डिप्टी मैनेजर (सी एंड आई) के लिए 40 पद
कैसे करें अप्लाई?
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/बीटेक डिग्री मिनिमम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास कम से कम 10 साल एग्जीक्यूटिव अनुभव होना चाहिए।
- इसके लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की मेक्सिमम आयु 40 वर्ष है।
- संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सैलरी डिटेल
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में हर माह 70000 रुपये से लेकर 200000 रुपये तक मिलेंगे।
ये भी पढ़ें-
NEET UG रिजल्ट जारी करने को लेकर MP हाईकोर्ट में सुनवाई आज, लगाई थी अंतरिम रोक