Saturday, May 11, 2024
Advertisement

एसएससी एमटीएस के एग्जाम आज से हो रहे शुरू, शामिल होंगे करीब 8 लाख उम्मीदवार

आज से एसएससी एमटीएस के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। इस एग्जाम में करीब 8 लाख उम्मीदवार के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: September 01, 2023 12:11 IST
SSC MTS- India TV Hindi
Image Source : FILE एसएससी एमटीएस के एग्जाम शुरू

SSC MTS  की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) व हवलदार (सीबीआईएन-सीबीएन) भर्ती एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं। इसको लेकर SSC ने विशेष निर्देश जारी किया गया है। इस परीक्षा में बिहार और उत्तर प्रदेश में के लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे। इस कारण सभी केंद्रों को एसएससी ने सख्ती रखने के आदेश दिए हैं। आयोग ने पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बता दें कि बिहार और यूपी के 7,99,504 उम्मीदवार शामिल होंगे। 

बिहार के 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार

इनमें से बिहार के 2,80,697 और बाकी यूपी के उम्मीदवार हैं। इसके लिए बिहार के 7 शहरों में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में सबसे ज्यादा 18, भागलपुर में 2, दरभंगा में 1, गया में 3, मुजफ्फरपुर में 5, पूर्णिया में 3 व आरा में 1 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। बता दें कि ऑनलाइन एग्जाम एक से 14 सितंबर तक 3 पालियों में होगी। बता दें कि 1, 4, 5, 6, 8, 11, 12, 13 और 14 सितंबर को एग्जाम सुबह 9.00 से 10.30 बजे, 12.30 से 2.00 और 4.0 से 5.30 बजे तक आयोजत होगी।

कितने पद भरे जाने हैं?

परीक्षा कुल 270 नंबर की होगी, जिसमें में मैथ और रीजनिंग के 20-20, जनरल नॉलेज और इंग्लिश के 25-25 सवाल होंगे। इससे केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में 1558 युवाओं को नौकरी दी जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए देशभर से 25,47,333 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

ये भी पढ़ें:

DU UG Admission 2023: आज आएंगे राउड 1 के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, जानें कैसे करना है चेक

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement