Saturday, May 11, 2024
Advertisement

दिल्ली चुनाव: नीतीश कुमार का केजरीवाल पर प्रहार, लगाया बड़ा आरोप

नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘कुछ लोगों की दिलचस्पी प्रचार और विज्ञापन में अधिक है। हम वह नहीं करते। जिन लोगों को दिल्ली में शासन का जनादेश मिला उन्होंने कुछ नहीं किया।’’

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 02, 2020 22:01 IST
Union Home Minister Amit Shah with Bihar CM Nitish Kumar at...- India TV Hindi
Image Source : PTI Union Home Minister Amit Shah with Bihar CM Nitish Kumar at an election campaign rally ahead of the forthcoming Delhi Assembly election, at Burari.

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है। अब राजधानी में पूर्वांचल बाहुल्य इलाकों में बिहार के नेताओं को भी प्रचार करते देखा जा सकता है। रविवार को बिहार के सीएम नितिश कुमार ने संगम विहार और बुराड़ी में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हमारे बिहार के बहुत लोग यहां हैं हमने बस की सेवा शुरू की। हमने यहां की सरकार से अनुमति मांगी। अनुमति नहीं मिली। पटना से जो बस चलती है वो गाजियाबाद तक आती है, वहां से अन्य प्रकार से यहां तक आना पड़ता है।"

दूसरी रैली में उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों की दिलचस्पी प्रचार और विज्ञापन में अधिक है। हम वह नहीं करते। जिन लोगों को दिल्ली में शासन का जनादेश मिला उन्होंने कुछ नहीं किया।’’ 

बुराड़ी रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कई बार राज्य सरकारों के बीच विभिन्न स्पर्धा देखी हैं, लेकिन 5 साल में किसी भी स्पर्धा में केजरीवाल सरकार का नंबर 1 आया है क्या? नहीं आया। कोई झूठ बोलने की स्पर्धा नहीं करता, वरना उसमें केजरीवाल जी का नंबर 1 आ जाता। उन्होंने आगे कहा, "केजरीवाल ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, सिर्फ झूठ फैलाया और झूठ का प्रोपोगैंडा करने में अगर आज हिटलर भी होते तो ये उसे जरूर पीछे छोड़ देते।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement