Friday, April 19, 2024
Advertisement

टिकट कटने की अटकलों पर आरजेडी नेता ने कहा-मैं लालू के कई 'राज' जानता हूं

खबर है कि महागठबंधन की कम से कम 11 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। यानी टिकट बंटवारे के बाद भी महागठबंधन के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 28, 2019 9:04 IST
टिकट कटने की अटकलों पर आरजेडी नेता ने कहा-मैं लालू के कई 'राज' जानता हूं- India TV Hindi
टिकट कटने की अटकलों पर आरजेडी नेता ने कहा-मैं लालू के कई 'राज' जानता हूं

नई दिल्ली: मिथिलांचल से आरजेडी के कद्दावर नेता मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने मधुबनी से टिकट कटने की अटकलों पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा, अगर उनका टिकट कटा तो फिर पार्टी को खामियाजा भुगतना पड सकता है। बता दें कि आज महागठबंधन की सीटों का ऐलान हो सकता है। फातमी ने कहा कहा कि वे पिछले तीस सालों से हर अच्छे-बुरे दौर में लालू यादव के साथ खड़ा रहा हूं और उनके कई राज जानता हूं। 

Related Stories

फातमी ने कहा,उन्होंने लालू यादव के साथ ही तेजस्वी यादव से अपनी बात कह दी है। टिकट नहीं मिलता है तो वो फिर जनता की राय मानकर कोई फैसला करेंगे। अगर मुझे टिकट नहीं मिल रहा है तो इसका मुझे कारण बताया जाना चाहिए। फातमी केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले चर्चा थी कि फातमी दरभंगा से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन अब वहां से आरजेडी के ही सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के चुनाव लड़ने की चर्चा है।

खबर है कि महागठबंधन की कम से कम 11 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। यानी टिकट बंटवारे के बाद भी महागठबंधन के सामने कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। सीट शेयरिंग के तहत आरजेडी 20, कांग्रेस नौ, आरएलएसपी पांच, जीतन राम मांझी की पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी को तीन-तीन सीटें दी गई हैं। वहीं ये एलान किया गया कि शरद यादव आऱजेडी के चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे। इसके अलावा आरजेडी अपने कोटे से एक सीट सीपीआई (एमएल) को देगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement