Thursday, May 02, 2024
Advertisement

अमित शाह का तंज- गर्मी बढ़ते ही छुट्टी पर विदेश चले जाते हैं राहुल बाबा, मां ढूंढ़ती रह जाती हैं बिटवा गया कहां

अमित शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, गर्मी बढ़ते ही राहुल बाबा विदेश चले जाते हैं। हमें आपत्ति नहीं है। वह युवा हैं, अकेले हैं, छु्ट्टी पर चले गए इसमें हमें क्या आपत्ति?

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 10, 2019 19:59 IST
rahul gandhi and amit shah- India TV Hindi
rahul gandhi and amit shah

चरखी दादरी (हरियाणा): भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन चरखी दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश में बंटवारा चाहते हैं, इसलिए देश में दो प्रधानमंत्री बनाने की पैरवी कर रहे हैं।

शाह ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा, ''गर्मी बढ़ते ही राहुल बाबा विदेश चले जाते हैं। हमें आपत्ति नहीं है। वह युवा हैं, अकेले हैं, छु्ट्टी पर चले गए इसमें हमें क्या आपत्ति? छुट्टी पर ऐसे चले जाते हैं किसी को मालूम नहीं पड़ता। मां ढ़ूंढ़ती रह जाती हैं कि बिटवा कहां चला गया।''

शाह ने आगे कहा कि भारत ने पिछले दिनों पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आंतकवाद का खात्मा किया है। इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में और राहुल गांधी के घर में मातम पसरा था। उन्होंने कि कहा कांग्रेस के 70 साल की बजाय मोदी सरकार ने 5 साल में देश को तरक्की की राह पर पहुंचा दिया है। ऐसे में देश में फिर से भाजपा पूर्ण बहुमत प्राप्त करेगी और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। रैली में अमित शाह के लेट होने के कारण भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह को बोलने का मौका नहीं मिला।

अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा गर्मी की छुट्टियों में गायब हो जाते हैं, जबकि नरेंद्र मोदी पिछले 20 वर्षों से देश हित की सोचते हुए 20 घंटे अपने काम में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 साल के दौरान देश की सुध नहीं ली जबकि नरेंद्र मोदी ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में देश को तरक्की पर आगे बढ़ाने का काम किया है।

अमित शाह ने रैली में उपस्थित लोगों से कहा कि वे भाजपा प्रत्याशी को विकास नहीं बल्कि देश की तरक्की के नाम पर वोट दें। नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनाएं क्योंकि मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है। शाह ने कहा कि भारत ने पिछले दिनों पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवाद का खात्मा किया है। इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और राहुल के घर में मातम छाया था, क्योंकि कांग्रेस कश्मीर को देश से अलग करना चाहती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement