Friday, April 26, 2024
Advertisement

पंजाब: भगवंत मान आज लेंगे CM की शपथ, शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में शपथ ग्रहण समारोह

पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे भगवंत मान ने राज्य के लोगों को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 16, 2022 7:41 IST
Bhagwant Mann, Aap Leader- India TV Hindi
Image Source : PTI Bhagwant Mann, Aap Leader

Highlights

  • समारोह में तीन लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान
  • करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया
  • दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी समारोह में शामिल होंगे

नयी दिल्ली:  आम आदमी पार्टी के विधायक दल के नेता भगवंत मान आज पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह होशियारपुर स्थित शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में होगा। सूत्रों के मुताबिक भगवंत अकेले ही शपथ लेंगे। इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। मान पंजाब के 25 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। 

तीन लाख से ज्यादा लोग हो सकते हैं शामिल

अनुमान के मुताबिक इस शपथ-ग्रहण समारोह में तीन लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। भगवंत मान ने राज्य के लोगों को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया था।  अधिकारियों ने कहा कि समारोह के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। समारोह के लिए करीब 8,000 से 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह के चलते भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। 

पीली पगड़ी पहनकर आने की अपील

मान ने लोगों से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए पुरुषों से  विशेष रूप से 'बसंती' (पीली) पगड़ी और महिलाओं को पीला 'दुपट्टा' (शॉल) पहन कर आने का भी आग्रह किया। मान ने लोगों से उस पंजाब का निर्माण करने का भी आग्रह किया, जिसका भगत सिंह ने सपना देखा था। पंजाब के निर्वाचित मुख्यमंत्री ने सोमवार को टि्वटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा था, “मैं ही नहीं, पंजाब के तीन करोड़ लोग भी मेरे साथ शपथ लेंगे। हमें मिलकर भगत सिंह के सपनों को पूरा करना है और हम उनकी सोच को 16 मार्च को अमल में लाएंगे।'

खटकर कलां को 'बसंती' रंग में बदल देंगे

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा, “मैं अकेला मुख्यमंत्री नहीं बना हूं। आप सब मुख्यमंत्री बन गए हैं। अब आपकी अपनी सरकार होगी।’’ उन्होंने राज्य के लोगों से वीडियो में अपील करते हुए कहा, “मैं अपने भाइयों और दोस्तों से उस दिन बसंती रंग की पगड़ी और बहनों से बसंती रंग का दुपट्टा पहनने का आग्रह करता हूं। हम उस दिन खटकर कलां को 'बसंती' रंग में बदल देंगे।’’ 

पंजाब में 92 सीटों पर आप को मिली जीत

आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। वहीं, मान ने धूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दलवीर सिंह गोल्डी को 58,206 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है। 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement