टोरंटो शो में देरी से क्यों पहुंचीं माधुरी दीक्षित? बवाल के बाद सामने आए आयोजक, इन पर फोड़ा गलती का ठीकरा
बॉलीवुड | 05 Nov 2025, 12:18 PMमाधुरी दीक्षित हाल ही में अपने टोरंटो शो को लेकर चर्चा में आ गईं, जहां एक्ट्रेस के देरी से पहुंचने पर ऑडियंस नाराज हो गई। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को लेकर जैसे ही फैंस ने नाराजगी जाहिर करना शुरू किया, इवेंट के ऑर्गनाइजर्स ने भी सामने आकर सफाई पेश की।