'ईथा' की शूटिंग में घायल हुईं श्रद्धा कपूर, पैर में आई गंभीर चोट, अब वीडियो शेयर कर बताया हाल
बॉलीवुड | 24 Nov 2025, 9:26 AMश्रद्धा कपूर पिछले दिनों लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'ईथा' की शूटिंग में घायल हो गई थीं, जिसे लेकर उनके फैंस काफी चिंतित थे। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है और खुद ही अपना हाल फैंस को बता दिया है।