Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अभिषेक के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट, शेयर की Then and Now फोटो

अभिषेक के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन का भावुक पोस्ट, शेयर की Then and Now फोटो

अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे के साथ खूबसूरत तस्वीर साझा की है। इसमें दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 05, 2021 06:54 am IST, Updated : Feb 05, 2021 10:22 am IST
amitabh - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर 

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ ही अभिषेक के बचपन और जवानी की खास तस्वीर भी शेयर की है। 

इस फोटो में एक साइड अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक का हाथ पकड़कर उन्हें कहीं लेकर जा रहे हैं और दूसरी तस्वीर में अभिषेक ने अपने पिता का हाथ थामा हुआ है। इस खूबसूरत फोटो पर बिग बी ने कैप्शन लिखा है- 'पहले मैं उसका नेतृत्व करता था.. उसका हाथ पकड़ कर .. अब वह मेरा नेतृत्व करता है.. मेरा हाथ पकड़ कर।"

VIDEO: कपिल शर्मा शो पर अनिल कपूर का बड़ा खुलासा, खुद बताया अभिषेक बच्चन से दोस्ती के पीछे का राज

अभिषेक ने साल 2000 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 में हुआ था। उन्होंने साल 2000 में जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

इन फिल्मों में आए नज़र

अभिषेक बच्चन ने धूम, रन, युवा, सरकार, कभी अलविदा ना कहना, गुरु, दोस्ताना, बोल बच्चन, पा, हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में वो लूडो फिल्म में नज़र आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। वो वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। 

निजी जिंदगी की बात करें तो अभिषेक ने साल 2007 में ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी की। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है। 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement