Monday, May 06, 2024
Advertisement

हमें निशाना बनाना आसान है, आवाज तो उठानी ही होगी: अनुरा्ग कश्‍यप

'उड़ता पंजाब' पर पिछले काफी वक्त से विवाद छिड़ा हुआ था। फिल्म के विवाद को लेकर हाल ही में इसके सह-निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा है कि उन्हें निशाना बनाना आसान है।

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Updated on: June 14, 2016 23:33 IST
anu- India TV Hindi
anu

मुंबई: अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर पिछले काफी वक्त से विवाद छिड़ा हुआ था। फिल्म के विवाद को लेकर हाल ही में इसके सह-निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा है कि उन्हें निशाना बनाना आसान है। फिल्म के निर्माताओं ने इसे विश्वस्तर पर 17 जून को रिलीज करने का फैसला कर लिया है। बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'उड़ता पंजाब' को सिर्फ एक कट के साथ रिलीज करने का आदेश दिया।

इसे भी पढ़े:- ‘उड़ता पंजाब’ पर हाईकोर्ट के फैसले से क्यों खुश नहीं है विवेक

अदालत के फैसले से खुश, निर्माता ने ‘उड़ता पंजाब’ की रिलीज डेट बताई

फिल्म इंडस्ट्री को मिलकर सेंसर बोर्ड के खिलाफ खड़ा होना चाहिए: रोहित शेट्टी

अदालत ने अपने फैसले में फिल्म को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की पुनरीक्षण समिति की ओर से प्रस्तावित 13 कट पर रोक लगा दी और एक कट एवं तीन वैधानिक चेतावनियों (डिस्क्लेमर) के साथ फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ कर दिया, लेकिन कुछ रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि कुछ लोगों की इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की संभावना है।

कश्यप ने कहा, "मुझे याद है कि मैं 'वॉटर' फिल्म का हिस्सा था और कुछ लोगों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि, रिलीज के एक दिन पहले ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए ये सब चीजें होती रहती हैं। मुझे लगता है कि हमें निशाना बनाना आसान है और इसलिए हमें आगे बढ़कर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।"

ये सब चीजें प्रचार के लिए की जा रही हैं? इस सवाल पर कश्यप ने कहा, "अगर यह मेरी फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' की तरह होती, तो मैं कहूंगा कि हमारे पास प्रचार के लिए पैसे नहीं है। लेकिन इस फिल्म के लिए हमारे पास बजट था।"

कश्यप ने कहा, "हमने लड़ाई लड़ी और फिल्म जगत के लोगों का काफी समर्थन मिला। कुछ लोगों ने हमारे इरादों पर शक किया और कहा कि हम यह सब प्रचार के लिए कर रहे हैं, लेकिन हमें खुद पर भरोसा है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement