Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आशा भोसले ने ऋषि कपूर को किया याद, कहा- मैं अपने हाथ से बना खाना नहीं खिला पाई

आशा भोसले ने ऋषि कपूर को किया याद, कहा- मैं अपने हाथ से बना खाना नहीं खिला पाई

कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 02, 2020 05:30 pm IST, Updated : May 02, 2020 05:31 pm IST
Rishi Kapoor- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM आशा भोसले ने ऋषि कपूर संग फोटो शेयर की

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से ना सिर्फ फिल्म जगत, बल्कि पूरा देश दुखी है। उन्होंने बीते गुरुवार को अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो पिछले दो साल से ल्यूकेमिया से लड़ रहे थे, लेकिन अंत में जिंदगी से जंग हार गए। दिग्गज गायिका आशा भोसले ने उन्हें याद करते हुए बताया कि एक्टर को उनके हाथ का खाना बहुत पसंद था। 

आशा भोसले ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं उन्हें बचपन से जानती थी। राज कपूर साहब और कृष्णा भाभी (ऋषि कपूर के पैरेंट्स) की वजह से हमारा पूरे खानदान के साथ संबंध था। ऋषि ने आरडी बर्मन के साथ बहुत काम किया है। वे रात को म्यूजिकल सेशन रखते थे और मैं उनके लिए खाना बनाती थी, उसे मेरी कुकिंग बहुत पसंद थी।'

सिंगर ने ये भी खुलासा किया कि ऋषि कपूर को उनके हाथ का शामी कबाब, कड़ाही गोश्त और काली दाल बहुत पसंद थी। उन्होंने कहा, 'उस समय उनकी शादी नहीं हुई थी। वो मुझसे पूछते थे कि उन्हें शादी करने लेनी चाहिए? और मैं करती थी, कर लीजिए।'

आशा भोसले ने आगे कहा, 'इंडसट्री में बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं, लेकिन ऋषि जैसा कोई नहीं है। वो बहुत अच्छा डांस करते थे। रोमांटिक हीरो थे और ट्रैजिक रोल्स भी अच्छी तरह से प्ले करते थे। उनके निधन की खबर सुनकर मैं टूट गई। मुझे ऐसा लगा कि मेरे तीन बच्चे हैं, उनमें चौथा बच्चा ये था, जो चला गया। मैंने उनके परिवार के किसी सदस्य से बात नहीं की है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ये उनसे बात करने का सही समय है। पर उनको पता है कि मेरा प्यार बहुत था उस पर।'

गायिका ने ये भी बताया कि वो पूछते रहते थे, 'कब खाने पर बुला रही हो?' उन्होंने ये भी खुलासा किया कि जब वो ट्रीटमेंट के लिए यूएस जा रहे थे, तब उन्होंने उनके हाथ का खाना खाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन वो उनकी ख्वाहिश को पूरा नहीं कर पाईं, जिसका उन्हें बहुत पछतावा है।

गौरतलब है कि कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया। 67 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement