Saturday, April 27, 2024
Advertisement

भारत की पहली साइंस-फिक्शन फिल्म है कार्बन- जैकी भगनानी

अभिनेता जैकी भगनानी जल्द ही फिल्म 'कार्बन' में नजर आने वाले हैं। जैकी का कहना है कि उनकी अगली फिल्म 'कार्बन' आधिकारिक रूप से पहली साइंस-फिक्शन फिल्म होगी।

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated on: July 29, 2017 14:00 IST
कार्बन- India TV Hindi
कार्बन

मुंबई: अभिनेता जैकी भगनानी जल्द ही फिल्म 'कार्बन'  में नजर आने वाले हैं। जैकी का कहना है कि उनकी अगली फिल्म 'कार्बन' आधिकारिक रूप से पहली साइंस-फिक्शन फिल्म होगी। उन्होंने अभिनेत्री प्राची देसाई के साथ यहां गुरुवार को ट्विटर के कार्यालय में आगामी लघु फिल्म 'कार्बन' का ट्रेलर लांच किया।

मीडिया को उन्होंने बताया, "'कार्बन' आधिकारिक रूप से पहली साइंटिफिक फिल्म है। मैं नहीं जानता कि यह आपको पसंद आएगी या नहीं, लेकिन आप यह नहीं कह पाएंगे कि यह हॉलीवुड फिल्म की नकल है। यह हमारा अपना संस्करण है।"

उन्होंने कहा कि जैसे सोना, पेट्रोल और ड्रग का कारोबार होता है, वैसे यहां फिल्म में ऑक्सीजन का कारोबार दिखाया गया है।

फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं प्राची ने फिल्म से अपने जुड़ाव के बारे में बताया, "जब पहली बार निर्देशक और लेखक मुझसे मिले तो मैंने इस बारे में सोचने के लिए एक सेकेंड भी नहीं लगाया। मैं कहानी से काफी प्रभावित हुई, जैसे हर कोई इसका ट्रेलर देखने के बाद होगा। कहीं न कहीं यह फिल्म आपको इस बारे में कुछ सोचने पर मजबूर कर देगी।"

जैकी ने बताया कि उनका एजेंडा फिल्म महोत्सवों में दिखाए जाने के लिए यह फिल्म बनाने का नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर फिल्मकार के रूप में वे फिल्म को महोत्सव में ले जाते हैं और कुछ नया करने के लिए सराहना मिलती है, तो उन्हें बेहद खुशी होगी।

अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या उनकी निगाहें राष्ट्रीय पुरस्कार पर है तो उन्होंने कहा कि यह फिल्म किसी पुरस्कार को जीतने के मकसद से नहीं बनाई गई है। वह बस दर्शकों के लिए फिल्म बनाना चाहते थे, जिसे हर कोई समझ सके, हालांकि पुरस्कार मिलने पर उन्हें खुशी होगी।

फिल्म 'कार्बन' की पृष्ठभूमि साल 2067 पर आधारित है, इसमें जैकी कृत्रिम ह्रदय वाले शख्स की भूमिका में नजर आएंगे।

इस लघु फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और यशपाल शर्मा भी हैं। इसका मकसद पर्यावरण संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूकता लाना है।

(इनपुट- आईएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement