Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म 'अटैक' की शूटिंग जैकलीन फर्नाडीस जनवरी से करेंगी शुरू

जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म 'अटैक' की शूटिंग जैकलीन फर्नाडीस जनवरी से करेंगी शुरू

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज के हाथ एक ओर फिल्म लगी है। उन्होंने बताया किवह अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'अटैक' के लिए शूटिंग जनवरी में शुरू करेंगी।

Reported by: IANS
Updated : November 20, 2019 18:28 IST
Jacqueline Fernandez - India TV Hindi
Jacqueline Fernandez 

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज के हाथ एक ओर फिल्म लगी है। उन्होंने बताया किवह अपनी आगामी एक्शन फिल्म 'अटैक' के लिए शूटिंग जनवरी में शुरू करेंगी। जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म में दो अभिनेत्रियां होंगी यानी कि इसमें जैकलीन को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करना होगा और जैकलीन का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है।

जैकलीन ने कहा, "मैं फिल्म में एक बेहतरीन किरदार निभा रही हूं और रकुल जिस किरदार को निभा रही हैं वह भी काफी शानदार है। जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे लगा कि 'वाह, रकुल का किरदार तो बड़ा ही अच्छा है।' मुझे लगता है कि वह इसके साथ पूरा न्याय करेंगी। मुझे खुशी है कि वह इस परियोजना का हिस्सा हैं।"

दिलजीत दोसांझ ने 'वंडर वुमन' गेल गेडोट से कहा- 'गोभी के परांठे बना ले, दही मैं ले आउंगा' 

फिल्म की शूटिंग शुरू होने के सवाल पर जैकलीन ने कहा, "हम जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।"

'अटैक' से लक्ष्य राज आनंद बतौर निर्देशक पहली बार काम करने जा रहे हैं। जॉन अब्राहम इसके निर्माता है।

सलमान खान ने अजय देवगन को फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर के ट्रेलर के लिए दी शुभकामनाएं

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement