Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तनुश्री-नाना विवाद पर बोलीं कंगना रनौत- राजा बेटा को NO का मतलब समझाना चाहिए

तनुश्री-नाना विवाद पर बोलीं कंगना रनौत- राजा बेटा को NO का मतलब समझाना चाहिए

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर रोज किसी ना किसी बॉलीवुड सिलेब्रिटी का रिएक्शन आ रहा है। प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना, फरहान अख्तर के बाद कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 29, 2018 17:37 IST
Kangana Ranaut- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Kangana Ranaut

नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर रोज किसी ना किसी बॉलीवुड सिलेब्रिटी का रिएक्शन आ रहा है। प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, ट्विंकल खन्ना, फरहान अख्तर के बाद कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

कंगना ने पिंकविला से कहा- ''मैं यहां अपना फैसला सुनाने के लिए नहीं हूं। मैं कथित शोषण पर उनके द्वारा उठाए आवाज के लिए उनकी हिम्मत की सराहना करती हूं। इस मुद्दे पर बात करने का मौलिक अधिकार उनका और आरोपी का है। यह जागरुकता लाएगा। दुर्भाग्यवश, ज्यादातर भारतीयों को उनकी माएं जिस तरह से पालती हैं, उन्हें ज्यादातर चीजों का सलीका भी नहीं होता।''

''राजा बेटा को NO का मतलब भी समझाना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि महिलाओं और पुरुषों के मौलिक अधिकार समान होते हैं। विश्वास मानिए, कइयों के लिए यह खबर होगी। हम रोज जो रेप, शोषण, छेड़खानी की खबरें सुनते हैं, मुझे आश्चर्य होता है कि यह इंसान कहलाने के लायक भी हैं या नहीं। हमें इस बारे में बात करना चाहिए। हमें अपनी कहानियां शेयर करनी चाहिए। यह जानकर उनमें डर और शर्म भी आएगी कि लड़की कभी भी अपनी कहानी बता सकती है।''

क्या है मामला:

तनुश्री दत्ता का कहना है कि 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़खानी की थी। उन्होंने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 'चॉकलेट' की शूटिंग के दौरान मुझे कपड़े खोलकर डांस करने के लिए कहा था।

इस मामले पर नाना पाटेकर ने कहा है कि वह तनुश्री के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करेंगे।

Also Read:

ट्विंकल खन्ना के सपोर्ट पर तनुश्री दत्ता ने उठाए सवाल, कहा- 'आपके पति अभी भी नाना पाटेकर के साथ काम कर रहे'

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी- लाल साड़ी में कंगना रनौत का रॉयल लुक, 2 अक्टूबर को रिलीज होगा टीजर

Sui Dhaaga Box Office Collection Day 1: पहले दिन फिल्म की औसत कमाई, क्रिकेट मैच का पड़ा असर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement