मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘गोलमाल 4’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन इसी के साथ रजनीकांत और अक्षय कुमार की भी फिल्म ‘2.0’ रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। पिछले दिनों खबर आई थी कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की एक दूसरे से टक्कर होने वाली है। हालांकि 2.0 की रिलीज डेट बदल जाने के कारण अब यह क्लैश टल चुका है। इसे लेकर रोहित शेट्टी बेहद खुश हैं।
रोहित का कहना है कि उनकी फिल्म ‘गोलमाल-4’ को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ से कोई टक्कर नहीं मिलेगी क्योंकि अब दोनों फिल्में अलग-अलग तारीखों पर रिलीज हो रही हैं। इससे पहले अजय देवगन, तब्बू, परिणीती चोपड़ा और अरशद वारसी अभिनीत रोहित की यह फिल्म पहले दीवाली पर ‘2.0’ के साथ ही रिलीज होने वाली थी। रोहित का कहना है कि, “हमने रिलीज की तारीख बदलने का प्रयास किया था, लेकिन हमें कोई सही वक्त नहीं मिला। यदि हमारी फिल्म अकेले रिलीज होती है, या कोई सामान्य सप्ताह होता है तो अच्छा है। लेकिन यदि आपके साथ बॉक्स ऑफिस पर कोई और फिल्म आती है तो कारोबार की गुंजाइश ज्यादा नहीं रहती।“
उन्होंने कहा कि, “हम जानते हैं कि यदि किसी बड़ी फिल्म के साथ हमने फिल्म रिलीज की तो कारोबार पर प्रभाव पड़ेगा। अब हम सुरक्षित जोन में हैं। हम यह जानकर बहुत खुश हैं कि कारण चाहे जो भी हो, वह अब हमारे साथ जारी नहीं हो रही है। अब हमारे पास कारोबार का बेहतर अवसर है, उनके साथ कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है।“ भंसाली के साथ रोमांटिक फिल्म करने जा रहे हैं अभिषेक बच्चन?