Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'दिल बेचारा' में संजना सांघी को बंगाली लड़की का किरदार निभाने में करनी पड़ी थी कड़ी मेहनत

'दिल बेचारा' में संजना सांघी को बंगाली लड़की का किरदार निभाने में करनी पड़ी थी कड़ी मेहनत

फिल्म दिल बेचारा में संजना सांघी एक बंगाली लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस किरदार के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 16, 2020 10:47 pm IST, Updated : Jul 16, 2020 10:47 pm IST
sanjana sanghi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SANJANASANGHI96 संजना सांघी

अभिनेत्री संजना संघी दिल्ली की रहने वाली हैं, लेकिन दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत आगामी फिल्म 'दिल बेचारा' में वह एक बंगाली लड़की के किरदार में नजर आई हैं। इस किरदार में ढलने के लिए उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी है। संजना ने इसके लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से प्रशिक्षण प्राप्त किया, वह कुछ वर्कशॉप में भी शामिल हुईं और उन्होंने ऐसा कुछ महीने तक रोजाना करीबन सात घंटे तक किया। बंगाली बोलचाल की सामान्य भाषा पर भी उन्होंने अपनी पकड़ बनाई।

इसके अलावा, उन्होंने फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा संग एक्टिंग के कुछ वर्कशॉप में हिस्सा लिया और एनएसडी से स्नातक व अभिनेत्री सुष्मिता सुर से भी भाषा संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त की।

संजना ने कहा, "आखिरकार छह से सात महीने तक हर दिन कड़ी मेहनत करने के बाद मैं इस भाषा में बातचीत करने में सहज हो गई और (सह-कलाकार) स्वस्तिका (मुखर्जी) और शाश्वत दा (चटर्जी) के साथ बंगाली में ²श्यों को आराम से फिल्माने लगी, जो फिल्म में मेरे माता-पिता के किरदार में हैं और खुद भी बंगाली फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं। उन्हें नहीं पता था कि मैं उत्तर भारत से हूं और मुझे याद है जब स्वस्तिका, मुकेश को बता रही थीं कि अच्छा किया तुमने किजी के किरदार को निभाने के लिए किसी बंगाली लड़की को ही चुना, नहीं तो फिर काफी मुश्किल हो जाती।"

संजना कहती हैं, "यह उस वक्त मुझे मिली सबसे बड़ी प्रशंसा थी।"

सुशआंत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement