Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: सनी देओल की नकल करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा

VIDEO: सनी देओल की नकल करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अय्यारी' की शूटिंग में काफी व्यस्त है। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म की तैयारी के लिए कश्मीर की खूबसूरत वादियों में पहुंचे हैं। इसी दौरान वह सनी देओल की नकल करते हुए दिखाई दिए। दरअसल हाल ही में...

India TV Entertainment Desk
Published : Jun 16, 2017 10:11 am IST, Updated : Jun 16, 2017 10:11 am IST
sunny- India TV Hindi
sunny

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अय्यारी' की शूटिंग में काफी व्यस्त है। फिलहाल वह अपनी इस फिल्म की तैयारी के लिए कश्मीर की खूबसूरत वादियों में पहुंचे हैं। इसी दौरान वह सनी देओल की नकल करते हुए दिखाई दिए। दरअसल हाल ही में सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है इसमें वह सनी देओल के गाने 'यारा ओ यारा मिलना हमारा' पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सनी देओल के स्टेप को दोहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने इसके साथ कैप्शन लिखा, "मदद नहीं कर सका, लेकिन बेताब घाटी कश्मीर में सनी देओल पाजी के स्टेप। यह ऐतिहासिक फिल्म स्थल है।" बता दें कि सनी की फिल्म 'बेताब' की शूटिंग इसी जगह पर हुई थी और इसलिए इसे 'बेताब वैली' के नाम से जाना जाता है।

गौरतलब है कि नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ मनोज बाजपेयी भी मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। 'अय्यारी' अपराध पर आधारित एक फिल्म है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में सिद्धार्थ एक जासूस का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर के अलावा लंदन और दिल्ली की भी खूबसूरत लोकेशन्स पर की जाएगी।

इस फिल्म के अलावा सिद्धार्थ 'इत्तेफाक', 'ए जेंटलमैन' और 'रीलोडेड' में भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'ए जेंटलमैन' का लुक जारी किया है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिज भी मुख्य़ भूमिका में दिखाई दे रही हैं। जब कैटरीना को रोता देख जोर-जोर से हंसने लगे थे सलमान खान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement