Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हैदराबाद ड्रग केस: अब अभिनेता तानिश हुए एसआईटी के समक्ष पेश

हैदराबाद ड्रग केस: अब अभिनेता तानिश हुए एसआईटी के समक्ष पेश

दक्षिण भारतीय सितारों से इन दिनों ड्रग्स मामले में काफी पूछताछ की जा रही है। हाल ही में इस मामले में अभिनेता रवि तेजा और मुमैथ खान जैसे पूछताछ की जा चुकी है। अब हैदराबाद ड्रग रैकेट की जांच कर रहे तेलंगाना के आबकारी विभाग के विशेष जांच दल ने...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 01, 2017 07:44 am IST, Updated : Aug 01, 2017 07:44 am IST
tanish- India TV Hindi
tanish

हैदराबाद: दक्षिण भारतीय सितारों से इन दिनों ड्रग्स मामले में काफी पूछताछ की जा रही है। हाल ही में इस मामले में अभिनेता रवि तेजा और मुमैथ खान जैसे पूछताछ की जा चुकी है। अब हैदराबाद ड्रग रैकेट की जांच कर रहे तेलंगाना के आबकारी विभाग के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को तेलुगू अभिनेता तानिश अलादी से भी पूछताछ की है। अभिनेता सुबह 10 बजे मद्य निषेध और आबकारी विभाग के कार्यालय 'आबकारी भवन' पहुंचे। एसआईटी के चार अधिकारियों ने तानिश से ड्रग का सेवन करने और मामले में गिरफ्तार ड्रग कारोबारियों के साथ संबंधों के आरोपों को लेकर पूछताछ की। तानिश तेलुगू फिल्म उद्योग के 10वें सेलेब्रिटी हैं, जो इस मामले में एसआईटी के समक्ष पेश हुए हैं। मामले में दिग्गज कलाकारों और प्रख्यात निर्देशक पुरी जग्गनाथ से भी पूछताछ की जा चुकी है।

इनके अलावा अभिनेत्री मुमैथ खान, चार्मी कौर, अभिनेता तरुण, नवदीप और सुब्बाराजू से भी पूछताछ की गई है। इस मामले में 12 सेलेब्रिटीज को समन किया गया है। रैकेट के सरगना केल्विन मास्क्रेनहास के कॉल डाटा में कथित तौर पर इन सेलेब्रिटीज के कॉन्टेक्ट नम्बर पाए जाने के बाद उन्हें समन किया गया। टॉलीवुड के कुछ वर्गो ने हालांकि आरोप लगाया है कि उद्योग को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन तेलंगाना सरकार ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। सरकार ने कहा है कि एसआईटी ने कई अन्य क्षेत्रों के लोगों से भी पूछताछ की है।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी फिल्म उद्योग को आश्वासन दिया है कि ड्रग्स का सेवन करने वालों के साथ आरोपियों की तरह नहीं, बल्कि पीड़ितों की तरह व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने साथ ही उनसे ड्रग कारोबारियों को पकड़ने में मदद देने का आग्रह किया है। एसआईटी अब तक इस मामले में 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें नासा के साथ काम कर चुका एक पूर्व ऐरोस्पेस इंजीनियर, एक डच नागरिक माइक कमिंगा और सात बी. टेक डिग्री धारक शामिल हैं। इनमें से अधिकांश बहु-राष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement