सिनेमाघरों में हाल ही में एक वॉर ड्रामा ने दस्तक दी है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा स्टारर 'इक्कीस' की, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र मुख्य भूमका में हैं। ये फिल्म नए साल के मौके पर 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब जल्दी ही एक और वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2' भी दर्शकों के बीच दस्तक के लिए तैयार है। इन दमदार फिल्मों के बीच एक और वॉर ड्रामा का ऐलान हो चुका है। हम बात कर रहे हैं 'इंडिया-पाकिस्तानः द फाइनल रेजोल्यूशन' की, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने इसका ऐलान किया है।
'इंडिया-पाकिस्तानः द फाइनल रेजोल्यूशन' का हुआ ऐलान
फिल्ममेकर युवराज कुमार ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इंडिया पाकिस्तान – द फाइनल रेजोल्यूशन’ का ऐलान किया है, जो भारत–पाकिस्तान के लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष को रिसर्च बेस्ड सिनेमाई दृष्टिकोण के साथ बनाई गई है। फिल्म की कहानी कश्मीर के इर्द-गिर्द घूमती है और इसका फोकस “कश्मीर को शांति की शुरुआत बनने दें” पर है, जिसके फर्स्ट लुक पोस्टर ने ही दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।
अनसुलझे संघर्ष पर आधारित है फिल्म
मेकर्स के अनुसार फिल्म दशकों से चले आ रहे अनसुलझे संघर्ष की वास्तविकताओं और इसके रिजल्ट की पड़ताल करती है। खासतौर पर सीमा के दोनों ओर रहने वाले आम नागरिकों पर इसके प्रभाव को दिखाती है। फिल्म की कहानी किसी विचारधारा पर नहीं बल्कि मानवीय पहलुओं पर आधारित है। मेकर्स का कहाना है कि फिल्म विभाजन के बजाय संवाद और आत्ममंथन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बनाई गई है।

कश्मीर है फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा
इस अपकमिंग फिल्म की कहानी का सबसे अहम हिस्सा कश्मीर है, जो लंबे समय से तनाव और आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है। अब तक मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जल्दी ही इसकी रिलीज डेट जारी करने की ओर इशारा जरूरी किया है। दूसरी तरफ इन दिनों सिनेमाघरों में सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित 'इक्कीस' हाल ही में रिलीज हुई है और जल्दी ही मोस्ट अवेटेड वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2' भी रिलीज के लिए तैयार है। सनी देओल स्टारर ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ेंः कुक के साथ नितिन गडकरी के घर पहुंचीं फराह खान, दिखाई घर की गोबर पेंट दीवार, दिलीप बोले- 'मेरे गांव में रोड...'