दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की हाल ही में एयरपोर्ट पर अभिनेत्री करीना कपूर खान से मुलाकात हुई। 'मैराथन मैन' अनुपम खेर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर मुलाकात तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि करीना कपूर से मिलकर उन्हें पुरानी यादें ताजा हो गईं। खेर ने करीना के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं और साथ ही एक लंबा भावुक नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने साल 2000 में करीना की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' की शूटिंग के दौरान हुई उनकी पहली मुलाकात को याद किया। अपने लंबे पोस्ट में खेर ने याद किया कि करीना फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के लिए कितनी उत्सुक थीं और उन्होंने वर्षों में इस लक्ष्य को कैसे हासिल किया।
करीना की डेब्यू फिल्म का बताया अनुभव
अनुपम खेर ने लिखा, 'करीना के साथ फ्लाइट में, मेरी पहली मुलाकात, बेबो से जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी के सेट पर हुई थी। साल 2000 था और यह उनकी पहली फिल्म थी। वह बेहद खूबसूरत, आत्मविश्वासी लेकिन संवेदनशील, बड़ी सफलता पाने के लिए बेताब (जो उन्होंने हासिल की) और एक इंसान के तौर पर बेहद सच्ची थीं। इतने सालों में मैंने उन्हें एक बेहतरीन और शालीन अभिनेत्री बनते देखा है। कल हम एक ही फ्लाइट में थे। हमने कई बातों पर चर्चा की।' अनुपम खेर ने आगे लिखा, '25 साल बाद भी मुझे यह देखकर बेहद खुशी हुई कि वो बेहतरीन भूमिकाओं के लिए तरस रही हैं, एक खूबसूरत इंसान हैं, सच्ची हैं और बातचीत करना पसंद करती हैं। प्यारी करीना, आपके स्नेह और सराहना के लिए धन्यवाद हां मैं इन सभी वर्षों में बिल्कुल वैसा ही दिखता हूं। भगवान आपको और आपके परिवार को सुखी और स्वस्थ रखे। हमेशा प्यार और प्रार्थनाएं।'
डायरेक्टर भी बने अनुपम खेर
कार्य मोर्चे पर अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का निर्देशन किया है। इस फिल्म में नवोदित अभिनेत्री शुभांगी दत्त मुख्य भूमिका में हैं और यह एक ऐसी बच्ची की कहानी है जो अपनी मां और दादा के साथ रहती है। कहानी भारतीय सेना और ऑटिज्म पर आधारित है। वहीं दूसरी ओर करीना कपूर खान मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' में नजर आएंगी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता के अनुसार, 'दायरा' एक ऐसी कहानी कहती है जो दर्शकों को समाज और उसकी संस्थाओं पर चिंतन करने के लिए विवश करेगी।
ये भी पढ़ें- रात में अचानक बिगड़ी हालत, भारती सिंह का सूख गया था गला, बताया बेटे के जन्म से पहले क्यों घबराईं थीं कॉमेडियन
विदेश से हीरोइन बनने मुंबई आई खूबसूरत एक्ट्रेस, फ्लॉप फिल्म से डेब्यू और कपिल के साथ सुपरहिट मूवी