Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिग्गज एक्ट्रेस को दो बार हुआ ब्रेस्ट कैंसर, फेल हो गई थीं दोनों किडनी, 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम

दिग्गज एक्ट्रेस को दो बार हुआ ब्रेस्ट कैंसर, फेल हो गई थीं दोनों किडनी, 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम

500 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी एक नहीं बल्कि दो बार कैंसर से जूझ चुकी हैं। इसके बारे में उन्होंने खुलासा किया और बताया कि किडनी फेल होने की समस्या का भी उन्हें सामना करना पड़ा।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 17, 2025 7:10 IST, Updated : Jun 17, 2025 11:31 IST
Aruna irani
Image Source : INSTAGRAM अरुणा ईरानी।

पांच दशकों तक बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर राज करने वाली दिग्गज हसीना अरुणा ईरानी तो आपको याद ही होंगी? लीड हीरोइन, वैंप और मां का रोल निभाकर फिल्मी पर्दे पर छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस को आखिर कैसे भूल सकते हैं। बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा अरुणा ईरानी ने अपने लंबे करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्मों में और कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा, आज भी उतनी ही ऊर्जा और हिम्मत के साथ जिंदगी जी रही हैं। उम्र के 80वें पड़ाव के करीब पहुंच चुकी अरुणा न सिर्फ फिट नजर आती हैं, बल्कि आज भी काम कर रही हैं और उनका ये जज्बा किसी प्रेरणा से कम नहीं। लेकिन उनकी मुस्कुराहट के पीछे छिपी है एक लंबी और कठिन लड़ाई। सालों से बिना किसी को बताए इस लड़ाई को लड़ने वाली एक्ट्रेस ने अब इसके बारे में खुलासा किया है।

जब पहली बार कैंसर का पता चला

हाल ही में लहरें के सा एक बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें दो बार ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है। पहली बार जब यह बीमारी सामने आई तो वो किसी शूटिंग में व्यस्त थीं। उन्होंने बताया, 'ऐसे ही एक दिन शूटिंग कर रही थी, पता नहीं मुझे कैसे पता चला, पर मैंने कहा 'मुझे कुछ लग रहा है'।' जब एक्ट्रेस अस्पताल गई तो पता चला कि उन्हें कैंसर है। सावधानी बरतते हुए उन्होंने तत्काल सर्जरी करवा ली। डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी का सुझाव दिया, लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया। उन्हें डर था बालों के झड़ने का और चेहरे की रंगत बिगड़ने का। वो काम कर रही थीं और उस वक्त शूटिंग उनके लिए ज्यादा अहम थी।

Aruna irani

Image Source : INSTAGRAM
अरुणा ईरानी।

अपनी गलती से दोबारा हुआ कैंसर

'अगर मेरे बाल झड़ गए तो मैं शूटिंग कैसे करूंगी?', यही सोचकर उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर सिर्फ दवाइयों का रास्ता चुना। डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी कि अगर आप कीमोथेरेपी नहीं लेंगी तो एक दवा खानी होगी, जिस पर वो राजी हो गईं। मगर मार्च 202 में जब पूरी दुनिया कोविड की दस्तक से घबराई हुई थी, उसी वक्त उनके जीवन में कैंसर की वापसी हुई। इस बार अरुणा ईरानी ने अपने फैसले पीछे नहीं हटने का फैसला किया और कीमोथेरेपी का भी सहारा लिया। उन्होंने कहा, ' मेरी ही गलती थी, क्योंकि पहले मैंने कीमोथेरेपी नहीं ली थी। इस बार मैंने उसे अपनाया।' अब हालात बदल चुके थे। कीमोथेरेपी तकनीकी रूप से बेहतर हो चुकी थी, बाल थोड़े बहुत झड़ते थे लेकिन जल्दी वापस भी आ जाते थे। इस बार उन्होंने हर सलाह मानी, हर दर्द सहा और कैंसर को फिर से मात दी।

इस समस्या से भी नहीं टूटीं एक्ट्रेस

सिर्फ कैंसर ही नहीं, एक्ट्रेस को डायबिटीज से भी जूझना पड़ा, जिसके चलते उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई थीं। डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी। अस्पताल में भी उन्हें भर्ती रहना पड़ा, लेकिन वो किसी प्रोसीजर से नहीं गुजरीं। फिर भी आज वो पूरी तरह स्वस्थ हैं। हंसती हैं, बोलती हैं और सबसे जरूरी बात काम करती हैं। आज भी वो अपने काम से लोगों का दिल जीत रही हैं। अरुणा ईरानी ने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार और हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कॉमेडी, ड्रामा, निगेटिव रोल को बखूबी निभाया है। उनकी कुछ प्रमुख और यादगार फिल्मों में 'मां', 'कारवाँ', 'बॉम्बे टू गोवा', 'फकीरा', 'बिदाई', 'अंदाज', 'रोटी' शामिल हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement