Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'बागी 4' की बॉक्स ऑफिर पर गूंजी दहाड़, 'द बंगाल फाइल्स' का दूसरे दिन ऐसा रहा हाल

'बागी 4' की बॉक्स ऑफिर पर गूंजी दहाड़, 'द बंगाल फाइल्स' का दूसरे दिन ऐसा रहा हाल

'बागी 4' दो दिनों में 21 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर आगे है, जबकि 'द बंगाल फाइल्स' 3.79 करोड़ रुपये के साथ पीछे है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 07, 2025 07:00 am IST, Updated : Sep 07, 2025 07:00 am IST
baaghi 4 vs the bengal files- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ @TIGER, @VIVEKAGNIHOTRI 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स'

टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, संजय दत्त और सोनम बाजवा स्टारर 'बागी 4' ने सिनेमाघरों में धमाकेदार शुरुआत की है। ए हर्ष द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा समर्थित इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 12 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह 2025 की टॉप 10 ओपनर्स में शामिल हो गई। 'द बंगाल फाइल्स' और 'बागी 4' एक ही दिन रिलीज हुईं। दूसरे दिन टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने 9 करोड़ रुपये कमाए, जबकि विवेक अग्निहोत्री निर्देशित इस फिल्म ने पहले शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये कमाए, जिससे बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच का अंतर साफ दिखाई देता है।

बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे दिन

टाइगर श्रॉफ की एक्शन एंटरटेनर ने पहले शनिवार को 9 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल कलेक्शन 21 करोड़ रुपये हो गया। पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमाए थे।

द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरे दिन

विवेक अग्निहोत्री की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ने दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई 4 करोड़ रुपये हो गई। इस फिल्म ने पहले दिन 1.75 का कलेक्शन किया है।

टाइगर श्रॉफ की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में 'बागी 4' ने टॉप 5 में जगह बनाई है। टाइगर श्रॉफ ने जबरदस्त एक्शन के दम पर अपनी पहचान बनाई है। पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह उनके करियर की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है, जिसने बागी (11.94 करोड़ रुपये) और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (12.06 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है।

भारत में टाइगर की टॉप 5 ओपनिंग वाली फिल्मों-

  1. वॉर (2019): 53.35 करोड़ रुपये
  2. बागी 2 (2018): 25.10 करोड़ रुपये
  3. बागी 3 (2020): 17.50 करोड़ रुपये
  4. बड़े मियां छोटे मियां (2024): 16.07 करोड़ रुपये
  5. बागी 4 (2025): 13.20 करोड़ रुपये

द बंगाल फाइल्स के बारे में

विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित 'द बंगाल फाइल्स' 1946 के कलकत्ता हत्याकांड और नोआखली दंगों पर आधारित है। इसमें पुनीत इस्सर, शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेरा, प्रियांशु चटर्जी, दिव्येंदु भट्टाचार्य और अन्य कलाकार शामिल हैं। फिल्म में अनुपम खेर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement