Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 61 बार एक ही किरदार निभाने वाला एक्टर, जो था कश्मीरी पंडित, स्टेशन पर उतरते ही पड़ी थी चप्पल

61 बार एक ही किरदार निभाने वाला एक्टर, जो था कश्मीरी पंडित, स्टेशन पर उतरते ही पड़ी थी चप्पल

बॉलीवुड में कुछ ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने एक ही किरदार को कई बार निभाया है। इन्हीं में से एक अभिनेता जीवन भी थे, जिन्होंने पर्दे पर 61 बार एक ही किरदार निभाकर इतिहास रच दिया।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 24, 2025 07:11 pm IST, Updated : Oct 24, 2025 07:11 pm IST
Actor Jeevan- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB ULTRA BOLLYWOOD YOUTUBE एक्टर जीवन

सिनेमा की दुनिया का वो सितारा, जिसने अपनी खलनायकी से दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। कश्मीर के एक रईस घराने में जन्मे इस अभिनेता ने अपने 40 साल के करियर में 200 से अधिक फिल्में कीं और लगभग हर तरह के रोल निभाए। लेकिन, एक किरदार ऐसा था, जिसे इस अभिनेता ने 10-20 नहीं पूरे 61 बार निभाया और इस किरदार ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई। हम बात कर रहे हैं अभिनेता जीवन की, जिनकी आज बर्थ एनिवर्सरी है। जीवन का असली नाम ओंकारनाथ है और उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था और इसी सपने को पूरा करने के लिए वह 1930 में मुंबई आए थे।

रंगमंच से शुरू किया अभिनय

जीवन जब मुंबई पहुंचे तो उनकी जेब में मात्र 26 रुपये थे और दिल-दिमाग में सिर्फ और सिर्फ अभिनय छाया था। उनके परिवार में अभिनय की सख्त मनाही थी, उनके दादा को ये पेशा बिलकुल पसंद नहीं था। जब परिवार से अभिनय की इजाजत नहीं मिली तो 18 साल की उम्र में जीवन चंद रुपये लेकर मुंबई भाग आए। उन्होंने छोटे-मोटे रंगमंच से अभिनय की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म 'रोमांटिक इंडिया' थी, जो 1935 में रिलीज हुई थी। लेकिन, उन्हें असली पहचान 'स्टेशन मास्टर' ने दिलाई। इस फिल्म के बाद वह  'घर की इज्जत', 'मेला', 'धर्मवीर', 'अफसाना' और 'नया दौर' जैसी फिल्मों में नजर आए और अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस किया। इन फिल्मों में जीवन ने खलनायक के किरदार निभाए और हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए।

61 बार निभाया एक ही किरदार

यूं तो जीवन ने अपने सभी किरदारों से दर्शकों और आलोचकों से तारीफें हासिल कीं, लेकिन एक किरदार जो उन्होंने कई बार दोहराया वह था नारद मुनि का। जी हां, जीवन ने अपने करियर में अभिनय का असली जादू नारद मुनि बनकर दिखाया। उन्होंने अपने 40 साल के करियर में 61 बार नारद मुनि की भूमिका निभाई और इतिहास रच दिया। उनका ये रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

जब चेहरे पर पड़ी चप्पल

जीवन ने 1935 में अपने करियर की शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने 40 साल के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें धर्म वीर, सुरक्षा, लावारिस, अमर अकबर एंथनी, अफसाना, स्टेशन मास्टर, नया दौर, नागिन, शबनम, जॉनी मेरा नाम, कानून और हीर रांझा जैसी फिल्में शुमार हैं। अपनी खलनायकी के लिए जीवन इतने मशहूर हुए कि लोगों ने उन्हें असल का खलनायक समझना शुरू कर दिया था। एक बार तो अपने किरदारों के चलते उनके साथ बड़ी ही भयानक घटना घटी। एक्टर एक इवेंट के लिए मुंबई से बाहर गए थे। जैसे ही वह ट्रेन से उतरे तो एक महिला ने उनके चेहरे पर चप्पल फेंक दी और दूसरी महिला भी हाथ में चप्पल लिए खड़ी थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला को पकड़ लिया और इससे एक बात ये साबित होती है कि जीवन एक दमदार अभिनेता थे।

ये भी पढ़ेंः 'मजा नहीं आया...' परेश रावल ने ठुकराई ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म, साफ-साफ बताई वजह

स्त्री-2 फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवती के साथ यौन उत्पीड़न का लगा आरोप

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement