Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मैं अकेली लड़ूंगी...' पति पर घरेलू हिंसा के अरोप लगाने के बाद सामने छलका सेलिना जेटली का दर्द, सुनाई पूरी आपबीती

'मैं अकेली लड़ूंगी...' पति पर घरेलू हिंसा के अरोप लगाने के बाद सामने छलका सेलिना जेटली का दर्द, सुनाई पूरी आपबीती

सेलिना जेटली और उनके पति के बीच शुरू हुए नए विवाद ने लोगों का ध्यान खींचा है। एक्ट्रेस ने पति पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। अब एक्ट्रेस ने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी साझा किया और अपना दर्द बयां किया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 25, 2025 02:42 pm IST, Updated : Nov 25, 2025 07:11 pm IST
Celina jaitly- India TV Hindi
Image Source : CELINAJAITLYOFFICIAL/INSTAGRAM सेलीना जेटली।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली को लेकर आज बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया है। इस के साथ ही कई और गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इस खबर के सामने आने के कुछ वक्त बाद ही सेलीना जेटली ने लंबा-चौड़ा इंस्टाग्राम पोस्ट भी साझा किया और बताया कि वो अकेली हैं और लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में पूरी आपबीती सुनाई है। सेलिना ने क्या-क्या कहा जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें।

आते ही वायरल हुआ पोस्ट

सेलिना जेटली ने अपने हालिया लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा, 'अपनी जिंदगी के सबसे मजबूत और सबसे मुश्किल तूफान के बीच मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं अकेले लड़ती रहूंगी, बिना किसी माता-पिता के, बिना किसी सपोर्ट सिस्टम के। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब मेरी दुनिया की छत उन सभी खंभों के बिना होगी जिन पर कभी मेरी दुनिया टिकी थी, मेरे माता-पिता, मेरा भाई, मेरे बच्चे, और वो जिसने मेरे साथ खड़े रहने, मुझसे प्यार करने, मेरी देखभाल करने और मेरे साथ हर मुश्किल सहने का वादा किया था।'

यहां देखें पोस्ट

एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

उन्होंने आगे लिखा, 'जिंदगी ने सब कुछ छीन लिया। जिन लोगों पर मैंने भरोसा किया था, वे चले गए। जिन वादों पर मैंने विश्वास किया था, वे चुपचाप टूट गए। लेकिन तूफान ने मुझे डुबोया नहीं। उसने मुझे बचाया। उसने मुझे हिंसक पानी से निकालकर गर्म रेत पर फेंक दिया। उसने मुझे अपने अंदर की उस औरत से मिलने पर मजबूर किया जो मरने से मना करती है। क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी हूं। हिम्मत, अनुशासन, हिम्मत, मजबूती, आग और विश्वास पर पली-बढ़ी हूं। मुझे सिखाया गया है कि जब दुनिया मुझे गिराना चाहे तो उठना है। जब मेरा दिल टूट रहा हो तो लड़ना है। जब मेरे साथ गलत हुआ हो तो कोई रहम नहीं दिखाना है। जब यह नामुमकिन लगे तब भी जिंदा रहना है।'

एक्ट्रेस ने बताई प्रायोरिटी 

इसी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, 'मेरी प्रायोरिटी अपने सैनिक भाई के लिए लड़ना है, अपने लिए लड़ना है। बच्चों का प्यार, अपनी इज्जत के लिए लड़ना। मेरे साथ हुए सभी ज़ुल्मों, अकेलेपन के खिलाफ़ DV कंप्लेंट फाइल की गई है। मेरे सबसे बुरे समय में कानूनी ताकत, करंजवाला एंड कंपनी, मेरी इज्जत और अधिकारों के लिए लड़ने के लिए मेरी ढाल बनी, मैं उनकी पक्की समझ और सुरक्षा के लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। क्योंकि मेरा मामला कोर्ट में है, इसलिए मैं इस समय कोई कमेंट नहीं कर सकती।

एक्ट्रेस ने की गुजारी

इस पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, 'मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि किसी भी ऑफिशियल जानकारी या स्टेटमेंट के लिए मेरे कानूनी प्रतिनिधियों से संपर्क करें। मिस्टर संदीप कपूर सीनियर पार्टनर, सुश्री निहारिका करंजवाला मिश्रा प्रिंसिपल एसोसिएट, सुश्री रयतिम वोहरा आहूज करंजवाला एंड कंपनी। यह उस साल के लिए है जो मुझे नहीं तोड़ेगा। यह उस साल के लिए है जब मैं तूफ़ान से भी ऊंचा उठूंगी। यह उस साल के लिए है जब मैं वह सब कुछ वापस पाऊंगी जो मुझसे छीन लिया गया था।'

क्या है पूरा मामला?

बता दें, बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दायर किया है और कथित आर्थिक नुकसान की भरपाई के तौर पर 50 करोड़ रुपये की मांग की है। उन्होंने हाग पर घरेलू हिंसा, क्रूरता और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मुंबई की एक अदालत ने ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन और होटलियर हाग को नोटिस भेजा है। 2011 में शादी करने वाली जेटली ने कोर्ट में हाग को “नार्सिसिस्ट” बताया और 10 लाख रुपये मासिक भरण-पोषण की मांग भी की है।

ये भी पढ़ें: 'पीटता है पति, बच्चों से किया दूर', सेलीना जेटली ने विदेशी पति पर लगाए घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप

न सनी-बॉबी, न भतीजे अभय, इस सुपरस्टार को अपनी बायोपिक में देखना चाहते थे धर्मेंद्र, बताई थी परफेक्ट च्वाइस

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement