फराह खान के निर्देशन में बनी शाहरुख खान स्टारर 'ओम शांति ओम' कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है। फिल्म की कहानी और इसमें नजर आए सितारों के काम को काफी सराहा गया। इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इस फिल्म से सुपरहिट बन गई थी। फिल्म के गाने भी काफी हिट रहे, खास तौर पर 'ऑल स्मार्ट बॉय्ज मेक सम नॉइस एंड से ओम शांति ओम' काफी छाया रहा था। इस गाने में शाहरुख खान के साथ एक हसीना नजर आई थी। वो कोई लीड एक्ट्रेस नहीं थी, बल्कि शाहरुख के पीछे फिलर यानी जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर दिखी थी। आज ये हसीना इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है।
कौन है शाहरुख के पीछे खड़ी हसीना
दरअसल तस्वीर में नजर आ रही जिस हसीना की हम बात कर रहे हैं, ये कोई और नहीं बल्कि रणदीप हुड्डा की वाइफ लिन लैशराम हैं। लिन ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी शुरुआत बॉलीवुड छोटे-मोटे रोल से ही हुई थी और शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में छोटा सा रोल करती दिखी थीं। उस दौरान उन्हें इस फिल्म में कोई पहचान भी नहीं सका था, लेकिन अब सालों बाद फिल्म निर्देशक फराह खान ने खुद खुलासा किया और बताया कि शाहरुख खान के पीछे खड़ी लड़की कोई और नहीं बल्कि रणदीप की पत्नि लिन हैं।
यहां देखें वीडियो
फराह खान ने क्या कहा?
सामने आए वीडियो में फराह खान कहती नजर आ रही हैं, 'ये ओम शांति ओम का गाना है। लिन को देखा रणदीप हुड्डा की वाइफ, पीछे...अरे क्या-क्या नहीं देख रहे हो तुम लोग।' इसके जवाब में मुकेश छाबड़ा कहते हैं, 'मेरी तो आपके अलावा नजर ही नहीं गई।' इस पर रिएक्ट करते हुए फराह कहती हैं, 'लिन वॉस प्लेइंग शाहरुख सांटूराज। कनिका मेरी फोर्थ असिस्टेंट थीं। जाहिद इस गाने की शूट के लिए आए थे। वो बेचारे नितीश, उनकी मौत हो गई, वो शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में थे। बहुत अच्छे एक्टर थे।'
लिन का करियर
लिन लैशराम न्यूयॉर्क स्थित आभूषण ब्रांड, ओजोरू ज्वेलरी की ब्रांड एंबेसडर थीं। उन्होंने मिस नॉर्थ ईस्ट में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया और 2008 में शिलांग में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप रहीं। इसके बाद उन्होंने रियलिटी टीवी शो किंगफिशर कैलेंडर गर्ल में भी भाग लिया, जहां उन्होंने अपने आकर्षण से कई लोगों का दिल जीत लिया। लिन लैशराम कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाती नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 'जानें जान', 'रंगून', 'मटरू की बिजली का मनडोला', 'मैरी कॉम' जैसी फिल्मों में काम किया है।
लिन लैसराम और रणदीप हुड्डा की शादी
लिन लैसराम और रणदीप हुडा की दोस्ती नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप 'मोटले' में काम करते हुए हुई। इस थिएटर में रणदीप, लिन के सीनियर थे। दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया। फिर साल 2022 में इन्होंने अपने रिश्ते का सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया। कोविड 19 के चलते हुए लॉकडाउन में दोनों एक साथ एक छत के नीचे रहने लगे। दोनों शादी का फैसला किया और साल 2023 में मणिपुर के इमफाल में दोनों ने ट्रेडिशन सेरेमनी में शादी की। दोनों की मणपुरी शादी की काफी चर्चा रही थी। लिन का मणिपुरी ब्राइड लुक सोशल मीडिया पर भी छाया रहा था।
ये भी पढ़ें: कीमोथेरेपी से झड़ने लगे बाल तो उठाना पड़ा ये कदम, फोर्थ स्टेज कैंसर से जूझते हुए एक्ट्रेस ने दिखाई हालत
शाहरुख खान नहीं, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर सेलिब्रिटी, सुपरस्टार से है एक कदम आगे