Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कमल हासन का तृषा कृष्णन पर डबल मीनिंग जोक, सुनकर बिफरे एक्ट्रेस के फैन, बोले- '18+'

कमल हासन का तृषा कृष्णन पर डबल मीनिंग जोक, सुनकर बिफरे एक्ट्रेस के फैन, बोले- '18+'

कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ तृषा कृष्णन भी नजर आएंगी। दोनों स्टार अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। इस बीच कमल हासन अपने एक मजाक को लेकर विवादों में घर गए हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Apr 22, 2025 08:17 am IST, Updated : Apr 22, 2025 08:17 am IST
Kamal Haasan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कमल हासन के जोक पर विवाद

कमल हासन इन दिनों तृषा कृष्णन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन और तृषा कृष्णन के अलावा सिलंबरासन टीआर और सान्या मल्होत्रा ​​जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। सुपरस्टार इन दिनों जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। लेकिन, अब अपनी अपकमिंग फिल्म से ज्यादा कमल हासन अपने एक मजाक को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान कमल हासन ने तृषा कृष्णन को लेकर ऐसे जोक किया कि अब एक नई कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। 

कमल हासन ने तृषा कृष्णन से क्या कहा?

दरअसल, ठग लाइफ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने तृषा से उनकी पसंदीदा डिश के बारे में पूछा, तो अभिनेत्री ने कहा- "मुझे सब कुछ खाना पसंद है, लेकिन मुझे उबला हुआ केला खाना बहुत पसंद है। इसे क्या कहते हैं?" वह पजम पोरी नाम की डिश का जिक्र कर रही थीं, जो दक्षिण भारत की एक फेमस डिश है। इस पर कमल हासन ने तृषा को डिश का नाम याद दिलाया और कुछ ऐसा कह बैठे जो डबल मीनिंग था।

कमल हासन के मजाक पर छिड़ गया विवाद

कमल हासन ने पजम पोरी डिश का जिक्र करते हुए तृषा कृष्णन से कुछ ऐसा कह दिया कि अब इसे लेकर नेटिजंस दो गुट में बट गए हैं। जहां कुछ ने कमल हासन के मजाक पर नाराजगी जाहिर की तो वहीं कुछ का कहना था उन्होंने शायद उस इरादे के साथ वो बात नहीं कही। सोशल मीडिया पर एक वर्ग ने मजाक के लिए अभिनेता की आलोचना की। एक एक्स यूजर ने वीडियो के पर कमेंट किया- "इउ इउ इउ।" एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- "टॉक्सिक कमल"। एक अन्य लिखता है- 'हैरानी है, क्या अब तृषा अब उसी तरह कमल हासन की शिकायत करेंगी जैसे मंसूर अली खान के खिलाफ उनके 18+ डॉव के लिए की थी।" एक व्यक्ति ने लिखा- "कल्पना कीजिए, अगर चिरंजीवी ने ऐसा कहा होता।"

कमल हासन के फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर एक वर्ग अभिनेता का बचाव करते भी दिखा। एक ने लिखा- "गंदगी, गंदगी की तलाश करने वाले के दिमाग में होती है।" एक अन्य ने लिखा, "इसमें डबल मीनिंग क्या है? ये साफ दिखाई दे रहा है कि कमल हासन ने ये मजाक में कहा था।, लेकिन उन्होंने जो शब्द चुने वे गलत थे। फिर उन्हें इसका एहसास होता है और वे स्थिति को कम अजीब बनाने के लिए तृषा को थपथपाते हैं और टॉपिक बदलने के लिए होस्ट को बधाई देते हैं।"

कब रिलीज होगी ठग लाइफ?

ठग लाइफ की बात करें तो मणिरत्नम के निर्देशन में बनी ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साल 1987 की 'नायकन' के बाद मणिरत्नम दूसरी बार कमल हासन के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में कमल हासन और तृषा कृष्णन के अलावा जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल, अभिरामी, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, रोहित सराफ और वैयापुरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement