Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'वैन में वापस जाओ...' जब 65 साल की नीना गुप्ता से बोला डायरेक्टर का असिस्टेंट, सुनाया फिल्म से जुड़ा किस्सा

'वैन में वापस जाओ...' जब 65 साल की नीना गुप्ता से बोला डायरेक्टर का असिस्टेंट, सुनाया फिल्म से जुड़ा किस्सा

नीना गुप्ता 65 साल की हो चुकी हैं और इस उम्र में भी लगातार काम कर रही हैं। सिर्फ काम के मामले में ही नहीं, अभिनेत्री फैशन में भी नई-नई एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस बीच दिग्गज अभिनेत्री अपने नए खुलासे को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 15, 2025 23:51 IST, Updated : Jun 15, 2025 23:51 IST
Neena Gupta
Image Source : INSTAGRAM नीना गुप्ता।

नीना गुप्ता ने 2018 में 'बधाई हो' से ऐसा जबरदस्त कमबैक किया कि देखते ही देखते उनके पास नई-नई फिल्मों की लाइन लग गई। इस फिल्म की रिलीज के बाद नीना गुप्ता 'पंगा', 'शुभ मंगल सावधान', 'ऊंचाई' सहित 'पंचायत' जैसी सुपरहिट सीरीज में भी नजर आईं। अब नीना गुप्ता अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' और 'पंचायत सीजन 4' में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में एक दम नए अवतार में नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। इस बीच उन्होंने निर्देशक अनुराग बसु के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और साथ ही अनुराग बसु से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया।

नीना गुप्ता ने शेयर किया अनुराग बसु से जुड़ा किस्सा

नीना गुप्ता 'मेट्रो इन दिनों' में अनुराग बसु के साथ काम कर रही हैं, जो 'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल है। इस फिल्म में अनुराग बसु के साथ काम करने को लेकर बात करते हुए नीना गुप्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ एक मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बातचीत के दौरान वो याद किया, जब वह शूटिंग सेट पर पहुंचीं, लेकिन अचानक ही उन्हें ये वापस उनकी वैनिटी वैन में भेज दिया गया और इसके पीछे का जो कारण बताया गया, वह उन्हें काफी मजेदार और थॉटफुल लगा।

जब असिस्टेंट ने कहा- वापस वैन में जाइये

नीना गुप्ता ने अनुराग बसु से जुड़ा ये किस्सा शेयर करते हुए कहा- 'प्रोडक्शन टीम ने हमें एक दिन सेट पर बुलाया और जैसे ही हम पहुंचे तो अचानक कहा गया कि आप अब वापस वैन में चले जाइये। मैंने देखा कि अनुराग सेट मे एक कोने में बैठे हुए हैं। मैंने पूछा- क्या हुआ? तो असिस्टेंट ने जवाब में कहा- 'वह अकेले में सोचना चाहते हैं।' दरअसल, अनुराग के मन में अचानक कोई नया विचार आया था और वह इसके बारे में अकेले में बैठकर सोचना चाहते थे। नीना बहुत ही सहज और रचनात्मक हैं। उनके दिमाग में पूरे समय स्क्रिप्ट और नए-नए विचार घूमते रहते हैं। वह सारी चीजों को अपने दिमाग में रिकॉर्ड कर लेते हैं।'

कब रिलीज होगी मेट्रो इन दिनों?

'मेट्रो इन दिनों' की बात करें तो ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई 'लाइफ इन ए मेट्रो' की सीक्वल है, जिसमें इरफान खान, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी, के के मेनन और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे। वहीं 'मेट्रो इन दिनों' की बात करें तो इस फिल्म में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर और अली फजल जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement