Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रकुल प्रीत सिंह के साथ जिम में हुआ हादसा, जानें अब कैसा है हाल

रकुल प्रीत सिंह के साथ जिम में हुआ हादसा, जानें अब कैसा है हाल

रकुल प्रीत सिंह को जिम में वर्कआउट के दौरान डेडलिफ्ट करते वक्त पीठ में चोट लग गई थी। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल ने अपनी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ शेयर करते हुए बताया है कि डॉक्टर ने उन्हें क्या सलाह दी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 17, 2024 7:06 IST, Updated : Oct 17, 2024 7:15 IST
rakul preet singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM रकुल प्रीत सिंह हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह वर्कआउट के दौरान पीठ में गंभीर चोट लगने के बाद से फिलहाल बेड रेस्ट पर हैं। आईएएनएस के अनुसार, अभिनेत्री ने बिना बेल्ट पहने 80 किलो डेडलिफ्ट करने की कोशिश की थी, जिसके कारण उनकी पीठ में चोट लग गई थी। अब रकुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट करके अपनी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट शेयर की है। वीडियो में वह हॉस्पिटल बेड पर नजर आ रही हैं जहां से उन्होंने अपनी वीडियो शेयर की है। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दे रहा है। वहीं हैरानी की बात यह है कि शुरुआती चोट के बावजूद, रकुल ने अपनी एक्सरसाइज रूटीन जारी रखी, जिससे उनकी हालत और खराब हो गई।

बेड रेस्ट पर हैं रकुल प्रीत सिंह

वीडियो में, अभिनेत्री बिस्तर पर पड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, 'हाय, मेरे प्यारे फैंस। ये वीडियो मेरी हेल्थ अपडेट बताने के लिए शेयर किया है। मैंने बहुत बड़ी बेवकूफी की। मैंने अपनी हालत पर ध्यान नहीं दिया। मैं दर्द में थी, लेकिन मैं उसे दबाती रही और गंभीर चोट लगने के बाद अब मुझे बहुत दुख हो रहा है। मैं पिछले छह दिनों से बिस्तर पर हूं। मुझे लगता है कि मुझे पूरी तरह से ठीक होने में एक और हफ्ता या उसे ज्यादा लगेगा। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी क्योंकि मेरे लिए हार मान लेना और आराम करना आसान नहीं है।'

चोट लगने के बाद रकुल का पहला वीडियो

रकुल प्रीत ने आगे कहा, 'लेकिन, यह एक सबक है... प्लीज आप भी अपने शरीर पर ध्यान दें। जब आपको लगे की कुछ गड़बड़ है तो उसी वक्त डॉक्टर के पास जाए। मुझे लगा कि मेरा दिमाग मेरे शरीर से ज्यादा मजबूत है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, खासकर उन लोगों का जो मुझे याद करते हैं। मैं और भी ज्यादा स्ट्रांग होकर वापस आऊंगी।' एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि अब उनकी तबीयत पहले से काफी ज्यादा ठीक है। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

चोट के बावजूद रकुल शूटिंग में बिजी

इससे पहले रकुल की चोट के बारे में बताते हुए उनकी टीम ने कहा था कि, 'रकुल पिछले कुछ दिनों से बिस्तर पर आराम कर रही हैं और स्थिति काफी खराब है। यह सब तब हुआ जब रकुल अपना वर्कआउट कर रही थीं। उन्होंने बेल्ट पहने बिना 80 किलोग्राम का डेडलिफ्ट किया, जिसके परिणामस्वरूप वह जिम में हादसे का शिकार हो गई और उनकी पीठ में गंभीर चोट आई। इसके बावजूद, उन्होंने लगातार 2 दिनों तक दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग करने के लिए दावा खाई। 3 दिनों तक दर्द सहने के बाद वह फिजियो के पास गईं। चोट के कारण उन्हें शरीर में काफी दर्द है। अब वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं।'

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement