Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सायरा बानो को आई पति दिलीप कुमार की याद, Photos में दिखाए प्यार भरे पल

सायरा बानो को आई पति दिलीप कुमार की याद, Photos में दिखाए प्यार भरे पल

एक्ट्रेस सायरा बानो अपने पति दिलीप कुमार की याद में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती ही रहती हैं। हाल में उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने कई तस्वीरें दिखाई हैं।

Written By: Jaya Dwivedie
Published : Jul 16, 2023 07:36 pm IST, Updated : Jul 16, 2023 07:36 pm IST
Saira banu, dilip kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सायरा बानो और दिलीप कुमार।

दिलीप कुमार को इंडियन सिनेमा का ट्रेजेडी किंग कहा जाता है। दो साल पहले आज ही के दिन यानी 7 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार ने मुंबई में 98 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी। उनकी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो  को पति की याद आई है। उन्होंने 1974 की फिल्म 'सगीना' में दिवंगत दिलीप कुमार के साथ पसंदीदा सीन्स की कुछ तस्वीरें पोस्ट की। 'सगीना' का निर्देशन तपन सिन्हा ने किया था। फिल्म में दिलीप कुमार, सायरा बानो, अपर्णा सेन, ओम प्रकाश हैं। यह 1970 की बंगाली फिल्म सगीना महतो की रीमेक थी।

सायरा ने दिखाई पुरानी यादें

सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की और पोस्ट पर कैप्शन दिया, 'फिल्म 'सगीना' मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। यह मजदूरों के आंदोलन की सच्ची घटना पर आधारित एक फिल्म है। एक फैक्टरी मजदूर सगीना बेहद ईमानदार, आक्रामक और प्यारा किरदार है, जो उत्तर-पूर्वी भारत के चाय बागानों में ब्रिटिश मालिकों के अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाला पहला व्यक्ति था। वह मजदूर संघ का नेता बन जाता है।'

सुनाया मजेदार किस्सा
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं इस बात से बेहद खुश थी कि साहिब और तपन शर्मा साथ में काम कर रहे हैं। वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और दोनों की विचारधारा भी समान थी। उन्होंने गयाबारी में बहुत ही सहज माहौल में फिल्म शूट करने का फैसला किया था। जब हम वहां आउटडोर शूटिंग पर थे तो साहिब ने गार्डन में पूरी टीम के लिए सबसे पहले बैडमिंटन कोर्ट लगाया, ताकि शाम को सभी एक साथ खेल सकें। बैडमिंटन खेलने के बाद सभी लोग शाम को घर में खूब हंसी-तफरी किया करते थे।'

बताया पसंदीदा सीन
पोस्ट के आखिर में सायरा बानो ने कहा, 'इस फिल्म का मेरा सबसे पसंदीदा सीन वह है, जब 'सगीना' अपने दफ्तर में बैठा एकदम ऊबा हुआ है और घुटन महसूस कर रहा है। वह मजबूर होकर हरे-भरे खुले मैदान में ताजी हवा में सांस लेने के लिए बाहर निकलता है। तभी अचानक से एक ट्रेन गुजरती है, जिसके साथ वह खुद भी दौड़ने लगता है। साहब का यह सीन बहुत उम्दा था।' 

ये भी पढ़ें: क्या प्रयागराज से अभिषेक बच्चन लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? सपा प्रवक्ता ने उठाया सच से पर्दा

दीपिका कक्कड़ ने बताया बेटे का नाम, जानिए क्या है इस मुस्लिम नाम का मतलब

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement