Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'शार्क टैंक इंडिया' में शामिल हुए पांच नए जज, एक की उम्र 31 साल, 3970 करोड़ है नेटवर्थ

'शार्क टैंक इंडिया' में शामिल हुए पांच नए जज, एक की उम्र 31 साल, 3970 करोड़ है नेटवर्थ

'शार्क टैंक इंडिया' का नया सीजन शुरू होने जा रहा है और शो के नए सीजन के ऐलान के साथ ही इसके नए शार्क्स की भी चर्चा शुरू हो गई है। रियेलिटी शो के इस सीजन में 5 नए जज नजर आने वाले हैं, जिनमें से एक की सबसे ज्यादा चर्चा है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 04, 2026 03:49 pm IST, Updated : Jan 04, 2026 03:49 pm IST
hardik kothiya- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@HARDIK_KOTHIYA हार्दिक कोठिया

भारत के स्टार्टअप ईकोसिस्टम में क्रांति लाने वाला और छोटे शहरों के उद्यमियों को मंच देने वाला शो 'शार्क टैंक इंडिया' के पांचवे सीजन का आगाज होने जा रहा है। शो के पांचवे सीजन की शुरुआत 5 जनवरी 2026 से होने जा रही है, जिसमें एक बार फिर कई छोटे उद्यमी अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। लेकिन, इस साल शो का कलेवर बहुत ही बदला हुआ नजर आने वाला है, क्योंकि मेकर्स ने इस बार जजेस का पैनल पहले की तुलना में काफी बड़ा कर दिया है। शो में पुराने जजेस विनिता सिंह, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, पीयूष बंसल, रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल, विराज बहल और अमन गुप्ता के साथ पांच और नए जज शामिल हो रहे हैं।

चर्चा में 'शार्क टैंक इंडिया 5' के जज हार्दिक कोठिया

यूं तो शो के हर जज चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस सीजन के एक जज की इस बार काफी चर्चा है। हम बात कर रहे हैं हार्दिक कोठिया की, जो रेजॉन सोलर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। हार्दिक के चर्चा में होने की वजह उनकी उम्र और नेटवर्थ है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है। 31 साल के हार्दिक कोठिया ने कुछ 8 साल पहले अपने बिजनेस की शुरुआत की थी और इन 8 सालों में उन्होंने 7000 करोड़ का बिजनेस खड़ा कर दिया है।

देश के यंगेस्ट बिलेनियर्स में से एक हैं हार्दिक कोठिया

हार्दिक कोठिया की बात करें तो 'हुरुन रिच लिस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, उनका बिजनेस 7000 करोड़ तक का है और उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वह 3,970 करोड़ के मालिक हैं। इसी के साथ वह देश के यंगेस्ट बिलेनियर्स में से एक हैं। ऐसे में देखा जाए तो 'शार्क टैंक इंडिया' के सबसे रईस बिजनेसमैन हार्दिक कोठिया ही हैं। यही वजह है कि जब से शो का ऐलान हुआ है और जज के पैनल में उनका नाम शामिल हुआ है, हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है।

शार्क टैंक इंडिया के पांच नए जज

बता दें, शो में विनिता सिंह, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, पीयूष बंसल, रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल, विराज बहल और अमन गुप्ता के अलावा पांच नए जजों को शामिल किया गया है। शो के नए जजेस के नाम की बात करें तो जॉन सोलर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हार्दिक कोठिया के अलावा फिक्सडर्मा इंडिया की सीईओ शैली मेहरोत्रा, होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के सीईओ और सह-संस्थापक वरुण अलघ, मिनिमलिस्ट के सह-संस्थापक मोहित यादव, मास्टर्स यूनियन और टेट्रा के संस्थापक प्रथम मित्तल और जेटसेटगो एविएशन की संस्थापक कनिका टेकरीवाल शामिल हैं।

Disclaimer- इस लेख में शामिल सभी आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इंडिया टीवी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ेंः राहा की पापा रणबीर के साथ मस्ती, मम्मा आलिया ने शेयर की 2026 की पहली फैमिली फोटो, बेटी को हवा में उछालते दिखे RK

2025 की फिल्म, डायरेक्टर ने दांव पर लगाया घर, गिरवी रखे पत्नी के गहने, बिना हीरो-हीरोइन दी 'सैयारा' को टक्कर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement