SA20 2025-26 में पॉर्ल रॉयल्स की टीम ने एमआई केपटाउन को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में केपटाउन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 88 रनों पर सिमट गई। पॉल रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजों ने कातिलाना बॉलिंग का नमूना पेश किया। इसके बाद रॉयल्स को टारगेट चेज करने में किसी परेशानी का सामना नहीं कर पड़ा।
एमआई केपटाउन के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
एमआई केपटाउन की टीम के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 18 रनों की पारी खेली। रेयान रिकेल्टन और निकोलस पूरन ने 17-17 रनों का योगदान दिया। रासी वेन डुसेन ने 14 रन बनाए। इन प्लेयर्स को छोड़कर बाकी के खिलाड़ी दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए। इसी वजह से टीम 88 रनों पर सिमट गई। यह SA20 लीग के इतिहास में पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। पॉर्ल रॉयल्स के लिए सिकंदर रजा सबसे बड़े हीरो साबित हुए और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की।
सिकंदर ने हासिल किए चार विकेट
सिकंदर रजा ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनका गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर 19 साल के तेज गेंदबाज नकोबानी मोकोएना (10 रन देकर दो विकेट) और अनुभवी ओटनील बार्टमैन (आठ रन देकर दो विकेट) ने अच्छा साथ निभाया। सिकंदर ने एमआई की वापसी की उम्मीदों को खत्म कर दिया और उन्हें अच्छे खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
पॉर्ल रॉयल्स की शुरुआत भी रही खराब
मैच में पॉर्ल रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई, जब अनुभवी ट्रेंट बोल्ट ने अपने पहले ओवर में ही लुआन-ड्रे प्रिटोरियस को आउट कर दिया। लेकिन युवा बल्लेबाज आसा ट्राइब (34 रन) और अनुभवी रुबिन हरमन (18 रन) ने समझदारी भरी पारियां खेलीं और दूसरे विकेट के लिए 54 रन की अच्छी साझेदारी करके रॉयल्स को जीत की राह पर बनाए रखा। बाद में डेविड मिलर ने 9 गेंदों में 19 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन प्लेयर्स की वजह से ही रॉयल्स ने 13 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया।
यह भी पढ़ें:
T20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ बड़ा करिश्मा, 2 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में किया ऐसा
रोहित शर्मा के पास सौरव गांगुली को पीछे करने का बेहतरीन चांस, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन