Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की मौत पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों रखी गई थी दो प्रार्थना सभाएं

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की मौत पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों रखी गई थी दो प्रार्थना सभाएं

हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति धर्मेंद्र के बारे में बात की और उनकी मौत को न भुला पाने वाला सदमा बताया। साथ ही यह भी बताया कि धर्मेंद्र की मौत के बाद दो प्रार्थना सभाएं क्यों रखी गईं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 05, 2026 10:44 am IST, Updated : Jan 05, 2026 10:44 am IST
dharmendra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DREAMGIRLHEMAMALINI हेमा मालिनी-धर्मेंद्र

हेमा मालिनी ने 24 नवंबर, 2025 को 89 साल की उम्र में अपने पति और अभिनेता धर्मेंद्र के अचानक निधन के बाद पहली बार उनके बारे में बात की है। उन्होंने उनकी मौत को कभी भुला न पाने वाला सदमा बताया और खुलासा किया कि जब वह अस्पताल में थे तो उस दौरान जो कुछ हुआ। उसे समझने की कोशिश कर रही थीं। इतना ही नहीं दिग्गज अभिनेत्री ने आगे कहा कि पिछला महीना उनके और परिवार के लिए बहुत दुखद था क्योंकि जब एक्टर बीमार थे तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की मौत पर पहली बार की बात

ईटाइम्स से बात करते हुए हेमा ने कहा, 'हम सब वहीं थे, मैं, ईशा, अहाना, सनी, बॉबी सब साथ थे। पहले भी ऐसा हुआ था, जब वह अस्पताल गए थे और ठीक होकर घर वापस आ गए थे। हमें लगा कि इस बार भी आ जाएंगे। वह हमसे अच्छे से बात कर रहे थे। मेरे जन्मदिन (16 अक्टूबर) पर उन्होंने मुझे विश भी किया था। उनका जन्मदिन 8 दिसंबर को आने वाला था, जब वह 90 साल के होने वाले थे और हम इसे बहुत ही शनादार तरीके से मनाने की सोच रहे थे। तैयारियां चल रही थीं और फिर अचानक उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें अपनी आंखों के सामने कमजोर होते देखना बहुत मुश्किल था। किसी को भी इस तरह की स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए।'

हेमा मालिनी ने बताया कि दो प्रार्थना सभाएं क्यों हुई

धर्मेंद्र की मौत के बाद दो अलग-अलग प्रार्थना सभाएं हुई थी। एक मुंबई में 27 नवंबर को, जिसे उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटों सनी-बॉबी देओल ने आयोजित किया था और दूसरी दिल्ली में 11 दिसंबर को, जिसकी मेजबानी उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और बेटियों ईशा-अहाना देओल ने की थी। अलग-अलग प्रार्थना सभाओं के पीछे का कारण बताते हुए हेमा ने कहा, 'यह हमारे घर का पर्सनल मामला है।' उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने पहले आपस में बात की थी। हेमा ने आगे कहा कि उन्होंने अपने घर पर एक प्रार्थना सभा इसलिए रखी क्योंकि उनके करीबी लोगों का ग्रुप अलग है। उन्होंने दिल्ली में होस्ट की गई प्रेयर मीटिंग के बारे में बात करते हुए, कहा कि क्योंकि वह पॉलिटिक्स में हैं, इसलिए उस फील्ड के अपने दोस्तों के लिए वहां एक प्रेयर मीटिंग करना जरूरी था।

ये भी पढे़ं-

केएल राहुल–अथिया शेट्टी और अरशद वारसी के नाम पर फर्जीवाड़ा, करोड़ों का किया गबन, एजेंसी के 3 कर्मचारियों पर केस दर्ज

साउथ के मशहूर एक्टर का निधन, इस गंभीर बीमारी से हुई मौत, भाई मेजर रवि ने दी जानकारी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement