कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुर कस्बे से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 30 वर्षीय दलित महिला की सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि यह हत्या उसके एक परिचित व्यक्ति ने की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक (SP) दीपन एमएन ने कहा कि आरोपी रफीक इमामसाब का शव रविवार को येल्लापुर के पास जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला।
हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना से कस्बे में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया और कई हिंदू संगठनों ने रविवार को येल्लापुर में बंद का आह्वान किया। उन्होंने इस हत्या को ‘लव जिहाद’ का मामला बताया है।
रफीक था हत्या का मुख्य आरोपी
मृतका की पहचान येल्लापुर के कलम्मा नगर की रंजीता भानसोड के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, उसी इलाके का रहने वाला रफीक महिला की हत्या का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने कहा कि रफीक और रंजीता स्कूल के दिनों से दोस्त थे।
महिला पर बना रहा था शादी का दबाव
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी महिला पर शादी का दबाव डाल रहा था। जब महिला ने इससे इनकार किया तो उसने सरेआम चाकू से महिला पर हमला कर दिया।’ यह घटना शनिवार दोपहर को हुई, जब रंजीता अपने कार्यस्थल से घर लौट रही थी।
पहले से शादीशुदा थी महिला
पुलिस ने कहा कि रंजीता ने लगभग 12 साल पहले महाराष्ट्र में शादी की थी और उनका 10 साल का बेटा है। वह अपने पति से अलग येल्लापुर में अपने परिवार के साथ रह रही थी, जहां वह एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन सहायिका के रूप में काम करती थी। आरोपी अक्सर उसके घर भोजन के लिए आता था लेकिन तनाव तब बढ़ गया जब उसने शादी करने पर जोर दिया जिसका रंजीता और उसके परिवार ने विरोध किया।
पेड़ से लटका मिला शव
हत्या के बाद आक्रोशित लोगों और हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी में देरी का आरोप लगाते हुए येल्लापुर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, रफीक का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने कहा कि उसकी मौत की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
महिला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बीजेपी के नेता
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र महिला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे और दो एकड़ जमीन की मांग की। उन्होंने पार्टी की ओर से तत्काल पांच लाख रुपये की सहायता की भी घोषणा की।
बताया लव जिहाद का मामला
श्री राम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने कहा, ‘यह पूरी तरह से ‘लव जिहाद’ का मामला है, जिसमें अविवाहित महिलाओं, विधवाओं या तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाया जाता है।’ स्थिति को देखते हुए पुलिस ने येल्लापुर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
राज्य सरकार पर साधा निशाना
विजयेंद्र ने घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार और गृह विभाग की निष्क्रियता के कारण इस तरह के अपराध बार-बार हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, पुलिस द्वारा जांच शुरू करने से पहले ही मुख्यमंत्री और गृह मंत्री यह कहकर सफाई दे देते हैं कि यह ‘लव जिहाद’ का मामला नहीं है।’
पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की
विजयेंद्र ने मामले की गहन जांच और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की। ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी समूहों द्वारा यह आरोप लगाने के लिए किया जाता है कि मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरण कराने के लिए उनसे रिश्ते बनाने और विवाह के जाल में फंसाने की साजिश रचते हैं।