इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC के चेयरमैन जय शाह ने ओलंपिक गेम्स 20236 की मेजबानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जय शाह ने कहा कि भारत का 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के बाद 2036 ओलंपिक खेलों को गुजरात में आयोजित करने का लक्ष्य है। इसके साथ ही उन्होंने 2036 ओलंपिक में भारत के लिए 100 पदक जीतने का लक्ष्य भी तय किया। जय शाह का यह बयान सूरत में ‘रन फॉर गर्ल चाइल्ड’ मैराथन के दौरान आया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को गुजरात तक लाने में अहम भूमिका निभाई है। जय शाह ने कहा कि 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद हमारा लक्ष्य 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी यहीं करना है।
अहमदाबाद में होगा CWG गेम्स का आयोजन
अहमदाबाद को हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी सौंपी गई। भारत दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। इससे पहले साल 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए जय शाह ने कहा कि उस ओलंपिक में भारत ने आठ पदक जीते थे, लेकिन 2036 के लिए देश को कम से कम 100 पदक जीतने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इनमें से 10 पदक गुजरात के खिलाड़ियों से आने चाहिए। महिला खिलाड़ियों को लेकर जय शाह ने भरोसा जताया कि गुजरात से कम से कम दो पदक महिलाएं जीतेंगी। उन्होंने देश में महिला खेलों के बढ़ते प्रभाव की भी सराहना की।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत युवाओं की आइडल
जय शाह ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (बारबाडोस) और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। महिला खेलों की बढ़ती लोकप्रियता पर बात करते हुए जय शाह ने कहा कि पहले माता-पिता अक्सर चाहते थे कि उनके बेटे विराट कोहली जैसे बनें, लेकिन अब कई माता-पिता अपनी बेटियों को स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी क्रिकेटर बनते देखना चाहते हैं।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें:
UP वॉरियर्स ने किया कप्तान का ऐलान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी टीम की कमान