मराठी सिनेमा ने समय-समय पर ऐसे कई यादगार किरदार दिए हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। यही नहीं मराठी फिल्म इंडस्ट्री ने हिंदी सिनेमा को भी कई ऐसे कलाकार दिए हैं, जिन्होंने आगे चलकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। मराठी सिनेमा की कहानियां, उनका यथार्थ और सामाजिक सरोकार अक्सर हिंदी फिल्मों के लिए भी प्रेरणा बनते रहे हैं। ऐसी ही एक फिल्म है ‘सैराट’, जिसने रिलीज होते ही सिनेमा की दुनिया में इतिहास रच दिया। चार करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 27 गुना मुनाफा कमाया था और ये उस साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन गई थी। इस फिल्म में दो नए एक्टर्स नजर आए थे, जो रातों-रात स्टार बन गए थे।
रिंकू हो गई थीं पॉपुलर
नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी ‘सैराट’ ने मराठी भाषा में जबरदस्त सफलता हासिल की और बाद में इसके हिंदी रीमेक ‘धड़क’ को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि ‘सैराट’ की सबसे बड़ी ताकत इसकी कहानी और इसके मुख्य किरदार रहे, जिनकी सादगी और सच्चाई ने हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया। खासकर फिल्म की लीड अभिनेत्री रिंकू राजगुरु ने अपने दमदार अभिनय से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, लेकिन आज जब सालों बाद लोग फिल्म को याद करते हैं तो अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर रिंकू राजगुरु आज कहां हैं और क्या कर रही हैं? रिंकू को अगर अब आप देखेंगे को पहचान नहीं पाएंगे।
यहां देखें पोस्ट
कैसा था रिंकू का किरदार?
फिल्म ‘सैराट’ में रिंकू राजगुरु ने अर्चना पाटिल का किरदार निभाया था। बेहद कम लोग जानते हैं कि यह उनकी पहली फिल्म थी और उस समय उनकी उम्र महज 13 साल थी। जब निर्देशक नागराज मंजुले ने पहली बार रिंकू को कास्ट किया था तब वह सातवीं कक्षा में पढ़ रही थीं। स्कूल की एक सामान्य छात्रा से सीधे फिल्म की लीड एक्ट्रेस बनना उनके लिए एक बिल्कुल नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव था। नागराज मंजुले से मुलाकात के करीब एक साल बाद ही रिंकू को ‘सैराट’ में मुख्य भूमिका का ऑफर मिला, जिसने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। इस रोल को रिंकू ने इतनी सहजता से निभाया कि वो लोगों के दिलों में उतर गई थीं, कोई ये मानने को तैयार नहीं था कि वो सिर्फ 13 साल की हैं।
तगड़ी है 'सैराट' की IMDb रेटिंग
साल 2025 में ‘सैराट’ को एक बार फिर सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। मार्च 2025 में फिल्म के नौ साल पूरे होने पर इसे दोबारा बड़े पर्दे पर लाने का फैसला लिया गया, जिसे दर्शकों ने खुले दिल से स्वीकार किया। इस री-रिलीज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ‘सैराट’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सामाजिक दस्तावेज है, जिसकी प्रासंगिकता आज भी बरकरार है। इस फिल्म को IMDb पर 8.3 की रेटिंग मिली है, जो ये साबित करती है कि ये कमाल की फिल्म। इतना ही नहीं ये फिल्म मराठी की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है।
हाल में रिलीज हुई रिंकू की ये फिल्म
आज रिंकू राजगुरु मराठी फिल्मों और रंगमंच में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों को प्राथमिकता दे रही हैं। हाल ही में उनकी नई मराठी फिल्म ‘आशा’ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में रिंकू ने मालती नाम की एक महिला का किरदार निभाया है, जो समाज सेवा से जुड़ी हुई है, लेकिन अपनी निजी जिंदगी में कई संघर्षों से जूझ रही है। फिल्म की कहानी के अनुसार शादी के बाद मालती के ससुराल वाले नहीं चाहते कि वह साइकिल से गांव-गांव जाकर लोगों की मदद करे। हालांकि मालती अपने पति को समझाने में सफल रहती है और वह उसके काम में पूरा सहयोग करता है। इसी दौरान कमला नाम की एक गर्भवती और परेशान महिला (शुभांगी भुजबल द्वारा निभाया गया किरदार) मालती की जिंदगी को नया उद्देश्य देती है। दोनों महिलाओं की राह आसान नहीं होती और उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अंत में संघर्ष रंग लाता है और वे अपनी मंजिल तक पहुंचती हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं रिंकू
बता दें, रिंकू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। वो अब पहले से काफी अलग लगती हैं। उनका लुक लोगों को काफी पसंद आता है। उन्होंने काफी वेट लूज किया है और उनके तीखे-नक्श उनकी खूबसूरती को और निखारते हैं।
ये भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' में सनी देओल की हीरोइन है TV सुपरस्टार, रियल लाइफ में एक बच्चे के पिता से की शादी, बनी दूसरी पत्नी