Wednesday, September 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विजय देवरकोंडा की 'फैमिली स्टार' की कमाई में आई गिरावट, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

विजय देवरकोंडा की 'फैमिली स्टार' की कमाई में आई गिरावट, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन

विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की 'फैमिली स्टार' का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। 'द फैमिली स्टार' ने पहले और दूसरे दिन शानदार कमाई की, लेकिन फिल्म का तीसरे दिन का बिजनेस कुछ खास नहीं रहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published on: April 08, 2024 6:57 IST
The Family Star Box Office Collection Day 3- India TV Hindi
Image Source : X फिल्म फैमिली स्टार दूसरे दिन का कलेक्शन

विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'फैमिली स्टार' ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा किया है। वहीं लोगों को फिल्म में दोनों की ऑन स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ-साथ कहानी और स्टार कास्ट ने अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया है। 'फैमिली स्टार' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दो दिन शानदार कमाई की, लेकिन तीसरे दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। अब 'द फैमिली स्टार' के रिलीज होने के बाद इसके तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।

फैमिली स्टार का दो दिन का कलेक्शन

फिल्म 'फैमिली स्टार' परशुराम पेटला के डायरेक्शन में बनी है। विजय देवरकोंडा की इस फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं इसकी कहानी भी लोगों के बीच चर्चा में  है। फिल्म ने 2 दिन में 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन वीकेंड पर फिल्म को कुछ खास मुनाफा नहीं हुआ है। विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'फैमिली स्टार' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन पूरे भारत में लगभग 5.75 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

फिल्म फैमिली स्टार तीसरे दिन की कमाई

सैकनिल्क के मुताबिक, तीसरे दिन फिल्म ने 3 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं रविवार, 07 अप्रैल, 2024 को तेलुगु में 'फैमिली स्टार' की ऑक्यूपेंसी 26.94% थी।

  • सुबह के शो: 17.75%
  • दोपहर के शो: 32.24%
  • शाम के शो: 33.74%
  • रात्रि शो: 24.01%

फिल्म फैमिली स्टार के बारे में

विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर रॉम-कॉम फिल्म 'फैमिली स्टार' में दिव्यांशा कौशिक, अजय घोष और वासुकी जैसे एक्टर्स भी हैं। निर्देशक परसुराम की विजय देवरकोंडा के साथ 'फैमिली स्टार' दूसरी फिल्म है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का प्रीमियर भारत में रिलीज होने से एक दिन पहले 4 अप्रैल को अमेरिका में हुआ था। 'फैमिली स्टार' को तेलुगु, तमिल और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement