Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Twinkle Khanna 48 की उम्र में बनीं स्टूडेंट, कॉलेज का VIDEO शेयर कर 'बुढ़ापे' पर भी की बात

Twinkle Khanna College Life: एक्ट्रेस व राइटर ट्विंकल खन्ना अब 48 साल की उम्र में कॉलेज स्टूडेंट वाली लाइफ जी रही हैं। उन्होंने अपनी कॉलेज लाइफ का एक वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया है।

Ritu Tripathi Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published on: June 11, 2023 22:42 IST
Twinkle Khanna student life- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Twinkle Khanna student life

Twinkle Khanna Student Life Video: यह कई बड़े लोगों को कहते सुना जाता है कि तालीम की कोई उम्र नहीं होती... उम्र सिर्फ एक नंबर है इसके अलावा कुछ नहीं... ऐसी बातों को कहना तो आसान है लेकिन इन बातों पर अमल करके अपनी उम्र को दरकिनार करके दुनिया से हटकर अपने दिल की सुनने का जज्बा हर किसी में नहीं होता। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना ने ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है। वह अब 48 की उम्र में एक कॉलेज स्टूडेंट वाली लाइफ जी रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कॉलेज लाइफ का एक वीडियो शेयर करके सबको चौंका दिया है। 

किस कोर्स में लिया एडमिशन

ट्विंकल खन्ना अपनी मर्जी की मालिक हैं यह बात उन्होंने एक बार नहीं कई बार साबित की है। पहले वह एक्ट्रेस बनीं फिर राइटर और फिर प्रोड्यूसर, अब वह यह सब छोड़कर मास्टर्स की पढ़ाई करने के लिए लंदन यूनवर्सिटी पहुंच गई हैं। अक्षय कुमार की पत्नी इन दिनों लंदन यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेज 'गोल्डस्मिथ्स' में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स का कोर्स कर रही हैं। 

स्टूडेंट लाइफ को एंजॉय कर रहीं ट्विंकल 

ट्विंकल खन्ना ने रविवार के दिने अपने फैंस को तब चौंका दिया जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह अपनी स्टूडेंट लाइफ की एक झलक दिखा रही हैं। उन्होंने अपने आईडी कार्ड से लेकर कॉलेज का गेट सब कुछ दिखाया। साथ ही वीडियो में ट्विंकल को बैग लिए कॉलेज जाते हुए और अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है। 

उम्र को लेकर लिखा लंबा नोट 

इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में अपनी उम्र को लेकर एक लंबा नोट भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा उम्र सिर्फ एक नंबर होता है, जिसे घटाकर नहीं बल्कि जोड़कर देखना चाहिए। ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा है, "इस धरती पर अपने 50वें साल में यूनिवर्सिटी में वापस जाने जैसा क्या है? मुझे क्लास अटेंड किए हुए 9 महीने हो गए हैं और मैं अपनी अक्लमंदी पर सवाल उठा रही थी, क्योंकि मैं अपने मास्टर्स को पूरा करने के आखिरी पड़ाव पर हूं। कौन जानता था कि मैं खुद को सबमिशन और ग्रेड की चाहत में बिजी रखूंगी और लेक्चर्स पर ध्यान देने की कोशिश के लिए कॉफी के एक हजार मग पीऊंगी। कभी-कभी मुझे लगता है कि मुझे राइटिंग के बजाय अजीब जीवन विकल्पों में मास्टर के लिए आवेदन करना चाहिए था!"

Kangana Ranaut ने ऋतिक रोशन संग हुए विवाद को किया याद! बॉलीवुड के बुरे दौर पर फिर साधा निशाना

Anupamaa के सामने आएंगी तीन चुनौतियां, अनुज से मुलाकात में बा-गुरु मां डालेंगी खलल!

"लेकिन दूसरी ओर, मेरे पास ये नए अनुभव नहीं होंगे और एक यूनिवर्सिटी गैंग नहीं होगी। शानदार महिलाएं जिन पर मैं भरोसा कर सकती हूं कि वे मुझे डेडलाइन पार करा देंगी और लंच ब्रेक के दौरान मुझे हंसा देंगी। टाइट स्किन, फ्लैट टमी और कभी न खत्म होने वाली एनर्जी, आप या तो उन चीजों को काउंट कर सकते हैं, जो आपने खोई हैं, या देखें कि आप क्या हासिल कर सकते हैं। बूढ़ा होना सिर्फ एक मैथमेटिकल इक्वेशन है। मैं इसे एक घटाव के रूप में देखने के बजाय इसे एक गुणन योग मानूंगी। सहमत? असहमत?"

Ranbir Kapoor की एक्ट्रेस Minissha Lamba को देख पहचानना हुआ मुश्किल, OTT पर कर रहीं एंट्री

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement