Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Waves 2025: इंसाइडर-आउटसाइडर विवाद पर पहली बार शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इस अंतर से भी परेशानी है

Waves 2025: इंसाइडर-आउटसाइडर विवाद पर पहली बार शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इस अंतर से भी परेशानी है

शाहरुख खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वो किसी भी मुद्दे पर बात करने से नहीं चूकते। अब हाल ही में एक्टर ने बॉलीवुड में लंबे समय से चल रहे इंसाइडर-आउटसाइडर विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 02, 2025 09:27 am IST, Updated : May 02, 2025 09:27 am IST
Shah rukh khan deepika padukone- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण।

वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन का मुंबई में आयोजन किया गया है। इस इवेंट में बॉलीवुड के सभी नामी सितारे पहुंचे। बीते दिन हुए इसके आगाज में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी शिरकत की। वो मंच पर काफी मजाकिया अंदाज में नजर आए। उन्हें दीपिका पादुकोण और करण जौहर के साथ देखा गया। एक खास सेशन के दौरान एक्टर ने कई अहम मुद्दों पर भी बात की। पहली बार उन्होंने बॉलीवुड में चल रही ‘इनसाइडर बनाम आउटसाइडर’ बहस के बारे में बात की और कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई कहां से आता है। एक्टर ने इस मुद्दे पर अपना उदाहरण पेश किया और कहा कि इंडस्ट्री ने उन्हें खुले दिल से अपनाया है। 

दीपिका के साथ मंच पर दिखे शाहरुख खान

'शाहरुख- द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर', इसी नाम से एक खास सत्र का आयोजन किया गया था। इसमें भाग लेने के लिए मंच पर दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई थीं। सत्र का संचालन फिल्म निर्माता करण जौहर ने किया। इस दौरान शाहरुख खान दीपिका पादुकोण का हाथ थामे मंच पर आए। दीपिका ब्लैक गोल्डन सूट में दिखीं तो शाहरुख खान ने भी ब्लैक सूट कैरी किया था। वैसे गौर करने वाली बात है कि न तो शाहरुख खान और न ही दीपिका पादुकोण किसी फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। इनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे नामी सितारों में की जाती है। इसी चर्चा के दौरान शाहरुख खान ने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने की कोशिश करते समय वास्तव में क्या मायने रखता है।

शाहरुख खान ने कही ये बात

शाहरुख ने कहा, 'मैं कुछ स्पष्ट करना चाहता हूं- भूख, महत्वाकांक्षा और कड़ी मेहनत जैसे शब्दों को अक्सर रोमांटिक बना दिया जाता है। लोग कहते हैं कि मैं बहुत भूखा था, बहुत मेहनत की, लेकिन ये बहुत बड़े शब्द हैं।' अभिनेता ने इनसाइडर-आउटसाइडर नैरेटिव को संबोधित किया, जो उनके अनुसार मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा, 'मुझे इनसाइडर और आउटसाइडर के बीच के अंतर से भी परेशानी है। मुझे लगता है कि वे महत्वपूर्ण नहीं हैं। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप कहां से आते हैं। जो वास्तव में मायने रखता है वह यह है कि आप जिस दुनिया में प्रवेश करना चाहते हैं उसमें आप अपनी पकड़ कैसे बनाए रखते हैं, चाहे वह व्यवसाय हो, राजनीति हो या अभिनय।'

एक्टर को हुआ विश्वास

अभिनेता ने इसी कड़ी में कहा कि फिल्म उद्योग ने उन्हें खुले हाथों से गले लगाया जिससे उन्हें विश्वास हो गया कि यह उनकी दुनिया और इंडस्ट्री है। बता दें, शाहरुख तीन दशक से ज्यादा वक्त से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी छाप छोड़ी। वो आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई 'डंकी' में नजर आए थे। इस साल एक्टर ने 3 सुपरहिट फिल्में दीं। अब वो जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ 'किंग' में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी।

वेव्स 2025 में शामिल हुए ये सितारे

वेव्स 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और इसमें रजनीकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी, आमिर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन, अनिल कपूर, हेमा मालिनी, सैफ अली खान और शाहिद कपूर सहित कई सितारे शामिल हुए। मुंबई में आयोजित यह कार्यक्रम सप्ताहांत तक जारी रहेगा और 4 मई को खत्म होगा।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement