Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार-शाहरुख खान चाह कर भी साथ-साथ नहीं कर सकते काम! ये है बड़ी वजह

अक्षय कुमार-शाहरुख खान चाह कर भी साथ-साथ नहीं कर सकते काम! ये है बड़ी वजह

शाहरुख खान और अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो दो सुपरस्टार हैं जो 3 दशक से ज्यादा समय से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन, दोनों स्टार ने कभी कैमियो के अलावा साथ में एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया, जिसकी वजह खुद शाहरुख खान ने बताई थी।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 14, 2025 06:45 pm IST, Updated : Jun 14, 2025 06:45 pm IST
Akshay Kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान, अक्षय कुमार।

शाहरुख खान और अक्षय कुमार का फिल्मी दुनिया और अपने फैंस के बीच अलग मुकाम रखते हैं। शाहरुख बॉलीवुड के किंग तो अक्षय खिलाड़ी हैं। दोनों ने 90 के दशक में बॉलीवुड डेब्यू किया। अक्षय ने 1991 में 'सौगंध' से अपना करियर शुरू किया और शाहरुख खान ने 'दीवाना' से, लेकिन किसी फिल्म में ये दोनों सुपरस्टार साथ दिखाई नहीं दिए। अक्षय ने शाहरुख खान की 'दिल तो पागल है' में काम किया और शाहरुख ने अक्षय की 'हे बेबी' में, लेकिन एक-दूसरे की फिल्म में दोनों स्टार का कैमियो था। ऐसे में एक बार खुद शाहरुख खान ने उस वजह से पर्दा उठाया था, जिसके चलते वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नहीं दिखे।

अक्षय-शाहरुख नहीं कर सकते साथ काम

शाहरुख खान ने अक्षय कुमार के साथ काम ना करने पर जो जवाब दिया था, वह लॉजिकल होने के साथ-साथ काफी मजेदार भी था। डीएनए के साथ बातचीत में शाहरुख खान ने अक्षय कुमार के साथ काम ना करने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर कोई फिल्म मेकर दोनों को साथ कास्ट कर भी लें तो कोई मतलब नहीं निकलेगा, क्योंकि दोनों कभी एक-दूसरे से मिल ही नहीं पाएंगे। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया था और बताया था कि आखिर वो क्या कारण है, जिसके चलते दोनों की सेट पर मुलाकात संभव नहीं है। किंग खान ने कहा था, अगर वो और अक्षय कुमार साथ-साथ काम करते हैं तो जब अक्षय सेट से जा रहे होंगे, तब वह सेट पर पहुंचेंगे। उन्होंने अक्षय कुमार की सुबह जल्दी उठने, काम पर समय पूरा करने और खुद के लेट सोने, लेट उठने की आदत का हवाला देते हुए ये बात कही थी।

अक्षय संग काम पर कही थी ये बात

शाहरुख ने कहा था- 'मैं क्या कहूं? मैं उनके जैसे जल्दी नहीं उठता। जब वह जागने वाले होते हैं, मैं सोने जाता हूं। अक्षय का दिन जल्दी शुरू होता है और मेरा तब शुरू होता है जब उनका पैक अप होता है। वो जब जा रहा होगा, मैं सेट पर पहुंच रहा होऊंगा। मैं अक्षय के साथ काम तो करना चाहता हूं, लेकिन हमारी टाइमिंग मैच नहीं होती।'

शाहरुख-अक्षय ने इन दो फिल्मों में साथ काम किया है

बता दें, अक्षय कुमार और शाहरुख खान ने अपने करियर में सिर्फ दो फिल्मों में साथ काम किया है। इनमें से एक फिल्म है 1997 में रिलीज हुई 'दिल तो पागल है'। इस फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आए थे। वहीं अक्षय कुमार का फिल्म में कैमियो था। वहीं शाहरुख खान, अक्षय कुमार की 'हे बेबी' में नजर आए थे। इस फिल्म में वह 'मस्त कलंदर' सॉन्ग में दिखाई दिए थे। अक्षय कुमार, फरदीन खान, रितेश देशमुख और विद्या बालन की फिल्म में शाहरुख कुछ मिनट के लिए ही नजर आते हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement