Sunday, April 28, 2024
Advertisement

सेंसर बोर्ड द्वारा काटा गया 'स्पेक्टर' का KISS सीन Youtube पर हुआ viral

नई दिल्ली: 007 एजेंट जेम्स बॉन्ड सिरीज की फिल्म ‘स्पक्टर’ में कीसिंग सीन पर सेंसर बोर्ड की कैची चल जाने के बाद भारत में इसका काफी मजाक उड़ाया गया था। सेंसर बोर्ड का ये कहना

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Updated on: November 25, 2015 19:40 IST

निहालानी पीटीआई-भाषा से कहा, “कुछ ऐसा बताइए जो मैंने नियमों के मुताबिक नहीं किया है। अगर ऐसा है तो मुझे पद छोड़ने में कोई परेशानी नहीं है। अतीत में भी कट किया गया, लेकिन उस वक्त कोई विवाद नहीं उठा। अब कई चीजें कही जा रही हैं।”

उन्होंने कहा कि स्पेक्टर के निर्माताओं ने बोर्ड को पत्र लिखकर इस बात पर खुशी जताई कि शायद यह पहली बार है कि न्यूनतम कट के साथ फिल्म को रिलीज किया गया है।

डेनियल क्रेग अभिनीत फिल्म स्पेक्टर को बोर्ड की ओर से यू...ए प्रमाणपत्र दिया गया है। निहलानी ने कहा, इस फिल्म में हमने कट के माध्यम से निरंतरता नहीं भंग की है। मौजूदा नियमों के अनुसार जो किया जा सकता है, हम नियमों के मुताबिक जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनके पदभार संभालने के बाद से 2173 फिल्मों को मंजूरी मिली जिनमें से 2125 फिल्मों को पहले चरण में ही मंजूरी मिली और इनमें से किसी को स्वीकृति के लिए अगले चरण में नहीं पहुंचना पड़ा।

निहलानी ने कहा कि इसी साल मई में उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि फिल्म प्रमाणन की मौजूदा व्यवस्था में बदलाव किया जाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement