Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Election 2024: '...कारसेवकों पर गोलियां चलाने वाले या राम मंदिर बनवाने वाले?' अमित शाह ने UP में विपक्ष पर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: '...कारसेवकों पर गोलियां चलाने वाले या राम मंदिर बनवाने वाले?' अमित शाह ने UP में विपक्ष पर साधा निशाना

लोकसभा चुानव के दो चरण समाप्त होने के बाद भी राजनीतिक पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से पूछा कि ये आपको तय करना है कि आप कारसेवकों पर गोलियां चलाने वालों को वोट देंगे या राम मंदिर बनवाने वालों को।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 28, 2024 17:10 IST, Updated : Apr 28, 2024 17:10 IST
अमित शाह ने UP में विपक्ष पर साधा निशाना।- India TV Hindi
Image Source : AP अमित शाह ने UP में विपक्ष पर साधा निशाना।

एटा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राम मंदिर मुद्दे को लटकाए रखने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता को कारसेवकों पर गोलियां चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों में से किसी एक को चुनना होगा। अमित शाह ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी एससी-एसटी और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण न हटाएगी और न किसी को हटाने देगी और यह ‘मोदी की गारंटी’ है। बता दें कि वह एटा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। 

'चुनाव में हैं दो खेमे'

सभा में अमित शाह ने राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि ''दो खेमे हैं, एक खेमा राम भक्तों पर गोली चलवाने वालों का है और दूसरा खेमा राम मंदिर बनवाने वालों का। कांग्रेस पार्टी, राहुल बाबा और अखिलेश यादव की पार्टियों ने 70-70 साल तक राम मंदिर के मुद्दे को लटका कर रखा, भटका कर रखा। यूपी वालों आप लोगों ने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया।'' 

'आप तय करें किसे चुनेंगे'

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण मिलने पर भी समारोह में न जाने को लेकर उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "निमंत्रण राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव को भी दिया गया, मगर कोई वहां ये लोग नहीं गए।" शाह ने कहा कि "यह आपको तय करना है कि कारसेवकों पर गोली चलवाने वाली समाजवादी पार्टी को वोट देना है या राम मंदिर बनाने के लिए अपनी सरकारें कुर्बान करने वाली भाजपा और नरेन्‍द्र मोदी को वोट देना है।"

'झूठ फैला रहा विपक्ष'

विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और भाजपा के पास आरक्षण हटाने के लिए पूर्ण बहुमत दो कार्यकाल से है, परंतु मोदी जी आरक्षण समर्थक हैं और आज मैं 'मोदी की गारंटी' कहकर जाता हूं कि एससी एसटी और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण न भाजपा हटाएगी न किसी को हटाने देगी। यह मोदी की गारंटी है।'' उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर, पांच किलो अनाज 2029 तक मिलता रहेगा, उसको कोई रोक नहीं पायेगा। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

Lok Sabha Election 2024: क्या आरक्षण का विरोध करता है RSS? मोहन भागवत ने हैदराबाद में कही ये बात

भई वाह! शरीर पर वर्दी, कमर में तमंचा और स्टेज पर दारोगा जी के ठुमके; वायरल हुआ Video तो SP ने की कार्रवाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement