Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. ट्रॉमा है ट्रॉमा... एक से दूसरी बार नहीं देख पाएंगे ये फिल्म, खौफनाक मंजर कर देंगे बेहाल

ट्रॉमा है ट्रॉमा... एक से दूसरी बार नहीं देख पाएंगे ये फिल्म, खौफनाक मंजर कर देंगे बेहाल

बात जब फिल्मों की आती है तो कई लोगों का फेवरेट जॉनर हॉरर होता है। ऐसी फिल्में जिनमें ढेर सारे डरावने मंजर और खून-खराबा हो। अगर आपको भी ऐसी फिल्में पसंद हैं तो आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जो इतनी डरावनी है कि इसे शायद ही आप एक से दूसरी बार देख सकें।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 12, 2025 01:50 pm IST, Updated : Feb 12, 2025 01:50 pm IST
horror film- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अकेले में ना देखें ये हॉरर फिल्म

सिनेमा की दुनिया बहुत ही दिलचस्प है। ये दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ रुलाती भी है और कभी-कभी डराती भी है। पिछले दिनों सिनेमाघरों में कई हॉरर फिल्में रिलीज हुईं और इन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें डर और खौफनाक मंजरों वाली दुनिया यानी फिल्में पसंद हैं तो चलिए आज आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताते हैं। ये फिल्म ऐसे-ऐसे दृश्यों से भरी है, जिसे देखकर कई बार कुर्सी छोड़कर भागने का मन करता है। 2008 में रिलीज हुई ये फिल्म उन दिनों के हिसाब से बेहद डरावनी थी।

2008 में रिलीज हुई थी ये हॉरर फिल्म

हम बात कर रहे हैं फ्रेंच फिल्म मार्टियर्स (2008) की, जो एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म है। मार्टियर्स में बदले से लेकर खतरनाक वायलेंस तक सब देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी और दृष्य हैं, जो ट्रॉमा दे जाते हैं। फिल्म की कहानी दो युवा लड़कियों, लूसी और ऐना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने अतीत की दर्दनाक घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित हैं। दोनों बचपन में दुर्व्यवहार का शिकार हुई थीं। लूसी को बचपन से ही एक क्रीचर के सपने आते रहते हैं और जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, उसके अतीत की सच्ची भयावहता सामने आती है। जिसके बाद लूसी अपनी दोस्त ऐना के साथ मिलकर बदले का प्लान बनाती है।

अकेले में देखने का ना उठाएं रिस्क

पहले भाग के बाद ये फिल्म और भी ज्यादा भयावह हो जाती है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो अकेले में इसे देखने की बजाय अपने दोस्तों के साथ इसे देखें, क्योंकि इसमें कई भयावह सीन हैं जो आपको डरा सकते हैं। चौंकाने वाले खून-खराबे से भरी मार्टियर्स को अपने समय की सबसे प्रभावशाली और विवादित हॉरर फिल्मों में से एक माना जाता है।

थिएटर से आधी फिल्म देखकर चले गए लोग

इस फिल्म के लेखक और निर्देशक पास्कल लॉगियर्स हैं और इसमें माइलेन जम्पानोई, मोरजाना उलाउई और कैथरीन बेगिन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। बताया जाता है कि फिल्म में इतने भयावह सीन थे कि फिल्म को थिएटर में देखने से पहले ही आधे दर्शक फिल्म छोड़कर चले गए थे। मार्टियर्स एक परेशान कर देने वाली फिल्म है, जिसमें कई डिस्टर्बिंग सीन हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement