Saturday, June 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'जज्बे को सलाम...' सर्जरी के बाद रिकवरी मोड में 'इंडियन आइडल 12' विनर, अस्पताल के बेड पर बैठे-बैठे लगाए सुर

'जज्बे को सलाम...' सर्जरी के बाद रिकवरी मोड में 'इंडियन आइडल 12' विनर, अस्पताल के बेड पर बैठे-बैठे लगाए सुर

सिंगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन पिछले दिनों एक हादसे का शिकार हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब अस्पताल से पवनदीप राजन का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद सिंगर के फैंस ने राहत की सांस ली है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 13, 2025 8:53 IST, Updated : May 13, 2025 8:53 IST
Pawandeep Rajan
Image Source : INSTAGRAM पवनदीप राजन।

'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन हाल ही में एक भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें नोएडा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पवनदीप राजन को इस हादसे में कई गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया और लगभग 6 घंटे तक उनकी सर्जरी चली। पवनदीप राजन अब रीकवरी मोड में हैं और अभी भी अस्पताल में ही हैं। इस बीच पवनदीप राजन का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। पवनदीप का ये वीडियो देखने के बाद उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं और उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

अस्पताल के बेड में बैठे-बैठे पवनदीप ने गाया गाना

बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर पवनदीप की टीम ने उनकी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया और लिखा- 'आशीर्वाद और प्रार्थना के लिए शुक्रिया।' अब बीती रात से पवनदीप की एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अस्पताल के बेड पर ही सुर लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पवनदीप, इमरान हाशमी की फिल्म 'शंघाई' का सुपरहिट गाना 'दुआ' गाते नजर आ रहे हैं।

फैंस ने जाहिर की खुशी

वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर सिंगर की ठीक होती सेहत को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'बहुत खुशी हो रही है आपको इस तरह देखकर।' वहीं एक और ने लिखा- 'बस अब आप जल्दी से ठीक हो जाइये।' वीडियो में पवनदीप अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं और उनके हाथ, पैर में चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं।

5 मई को हुआ था हादसा

बता दें, इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन का 5 मई को एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं। सिंगर की गाड़ी इस हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक को भी गंभीर चोटें आई थीं। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पवनदीप और चालक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

कौन हैं पवनदीप राजन?

पवनदीप राजन, उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता और बहन कुमाऊंनी लोक कलाकार हैं। पवनदीप तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने 2015 में द वॉयस ऑफ इंडिया में भाग लिया। वह शो के विनर बने और इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम किया। पवनदीप ने इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी के साथ कार और 25 लाख की प्राइज मनी भी जीती थी। टॉप 5 में उनका मुकाबला मोहम्मद दानिश, अरुणिता कांजीलाल, निहाल तौरो, सायली कांबले और शनमुख प्रिया के साथ था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement