
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है। 'बिग बॉस 17' में दोनों की केमिस्ट्री को लेकर काफी चर्चा हुई थी, जहां एक ओर उन्होंने अपने प्यार को खुलेआम दिखाया, वहीं दूसरी ओर शो में उनके बीच के झगड़े और तनाव ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी। शो खत्म होने के बाद भी उनका रिश्ता चर्चा में बना हुआ है और अब एक बार फिर इस कपल को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। अब वीडियो सामने आया है जिसमें विक्की जैन की एक हरकत ने अंकिता को गुस्सा दिला दिया और सभी के सामने इवेंट के बीच ही एक्ट्रेस उन पर गुस्सा करने लगीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आखिर हुआ क्या?
दरअसल, अंकिता और विक्की हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए, जो अपकमिंग फिल्म ‘फौजी 2’ से जुड़ा हुआ था। इस कार्यक्रम में कई सेलिब्रिटी मौजूद थे, जिनमें मनोज बाजपेयी, गौहर खान, जैद दरबार और मीरा चोपड़ा भी शामिल थे। इसी दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की जैन प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा से बात करते हुए उनका हाथ थाम लेते हैं और अपने सीने से लगा लेते हैं। वहीं पास में खड़ी अंकिता लोखंडे, यह सब देख रही होती हैं और उनकी नाराजगी साफ झलक रही होती है। जैसे ही विक्की, अंकिता के पास लौटते हैं, वह उनसे नाराजगी जताते हुए पूछती हैं, 'क्या कर रहे थे?' विक्की कुछ सफाई देने की कोशिश करते हैं, लेकिन वीडियो के मुताबिक अंकिता उन्हें गुस्से में 'चुप रह' कहती नजर आती हैं।
यहां देखें वीडियो
ऐसा था लोगों का रिएक्शन
इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और यूजर्स इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विक्की अपनी बीवी को नीचा दिखाता है और बाकी लड़कियों से फ्रेंडली रहता है।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'बेचारी अंकिता… उसने शायद कुछ और सोचा होगा और कुछ और ही मिल गया।' एक ने तो मजाक में कहा, 'अंकिता सोच रही होंगी, घर चलो, फिर बताती हूं।' वहीं एक शख्स ने अंकिता को गलत ठहराया और लिखा, 'मीरा के अंकल (मन्नारा के पापा) की मौत हुई थी तभी, वो उसी के बारे में अफसोस जाहिर कर रहा था, लेकिन अंकिता को हमेशा जलन ही होती है।'
अंकिता लोखंडे पर भड़के लोग
हालांकि, कई यूजर्स ने अंकिता के रिएक्शन को भी ओवररेएक्ट बताया है और कहा कि उन्हें पब्लिक में इस तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए था। एक और शख्स ने लिखा, 'अंकिता कितना शक करती है, जलन इसमें कूट कूट के भरी हुई है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेचारा अब किसी से बोल भी नहीं सकता।' बहरहाल, ये पहली बार नहीं है जब इस कपल को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मची हो, लेकिन इस बार भी उनकी पर्सनल लाइफ फिर से पब्लिक के लिए एक ओपन ड्रामा बन चुकी है।