Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. Explainers
  3. Explainer: देश के बड़े मंत्रालयों का आज से पता बदल गया, कहां बैठेंगे अमित शाह? जानें नए पावर सेंटर कर्तव्य भवन-3 में क्या-क्या है खास

Explainer: देश के बड़े मंत्रालयों का आज से पता बदल गया, कहां बैठेंगे अमित शाह? जानें नए पावर सेंटर कर्तव्य भवन-3 में क्या-क्या है खास

देश का नया पावर सेंटर बनकर तैयार है। यह पावर सेंटर कोई और नहीं, कर्तव्य भवन-3 है। अब यही से देश की कमान संभाली जाएगी। अमित शाह, अन्य मंत्रियों और अधिकारियों के बैठने की जगह आज से चेंज हो जाएगी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 06, 2025 01:11 pm IST, Updated : Aug 06, 2025 01:11 pm IST
पीएम मोदी ने कर्तव्य...- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी ने कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया, गृह मंत्री अमित शाह अब यहीं बैठेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन कर दिया है जिसके बाद आज कर्तव्य भवन थ्री में कई मंत्रालय शिफ्ट हो जाएंगे। दरअसल, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग मंत्रालय थे जिसे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत अब एक ही जगह शिफ्ट किया जा रहा है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत ऐसे 10 कर्तव्य भवन बनाए जाने हैं, जिनमें से बने सबसे पहले भवन यानि कर्तव्य भवन-3 का आज उद्घाटन हुआ है। इसके बाद अब कर्तव्य भवन-3 में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, MSME, डीओपीटी यानि कार्मिक मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का ऑफिस होगा। ये मंत्रालय अभी शास्त्री भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन और उद्योग भवन में थे। वहां से अब ये कर्तव्य भवन में शिफ्ट होंगे।  

कर्तव्य भवन-3 की खासियत?

  1. कर्तव्य भवन-3 करीब 1.5 लाख वर्ग मीटर एरिया में फैला है। बेसमेंट के 2 लेवल और ग्राउंड फ्लोर को मिला दें तो कुल 10 फ्लोर हो जाएंगे।
  2. कर्तव्य भवन में 24 मुख्य कांफ्रेंस हॉल हैं। प्रत्येक में 45 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। 26 छोटे कांफ्रेंस हॉल हैं, प्रत्येक में 25 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। 67 मीटिंग रूम या वर्क हॉल हैं, प्रत्येक की क्षमता 9 लोगों की है।
  3. इसमें 600 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही 850 ऑफिस रूम, 700 CCTV कैमरे, 120 EV चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था की गई है।
  4. इसनें योगा, क्रेच, मेडिकल रूम, कैफे, मल्टीपरपज हॉल भी हैं। साथ ही 27 लिफ्ट हैं। 27, सेंट्रलाइज एयर कंडीशन हैं। साथ ही 2 स्वचालित सीढियां हैं।
  5. छत पर 366 किलोवाट का सोलर पैनल लगा है जिससे सालाना 5.34 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी।
  6. नए भवनों में पूरे भवन की निगरानी के लिए एक कमांड सीसीटीवी सेंटर भी बनाया गया है, जहां से परिसर और अंदर के गलियारों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

कर्तव्य भवन-3 के किस फ्लोर पर कौन सा मंत्रालय होगा?

  • 1st फ्लोर पर पेट्रोलियम मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय।
  • 2nd फ्लोर पर MSME और DoPT यानि कार्मिक मंत्रालय।
  • 3rd फ्लोर पर विदेश मंत्रालय और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का ऑफिस।
  • 4th और 5th फ्लोर पर गृह मंत्रालय होगा। बहुत जल्द अमित शाह इस नए पते पर बैठे दिखेंगे।
  • 6th फ्लोर पर इंटेलिजेंस ब्यरो का ऑफिस होगा।

kartavya bhawan-3
Image Source : X
कर्तव्य भवन-3

नॉर्थ और साउथ ब्लॉक का क्या होगा?

जो अभी नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में मौजूद मंत्रालय हैं वो कर्तव्य पथ पर बने कर्तव्य भवन में शिफ्ट हो जाएंगे। ऐसे में सवाल ये है कि तक नॉर्थ और साउथ ब्लॉक का क्या होगा तो आपको बता दें कि इसके लिए भी सरकार ने रोड मैप तैयार कर लिया है। दोनों ब्लॉक को खाली कराकर इन्हें म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा। जिसका नाम ' युगे युगीन भारत ' म्यूजियम रखा जाएगा। इसके ढांचे के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ किए बगैर इसमें महाभारत काल से लेकर देश के आज तक के इतिहास, कला व संस्कृति आदि को प्रदर्शित किया जाएगा।

नए भवन की जरूरत क्यों पड़ी?

दरअसल, जो मौजूदा भवन हैं वह 1950 से 1970 के बीच बनाए गए थे। ये सभी पुराने हो गए है, इनका सालाना रखरखाव काफी महंगा हो गया था इसलिए मंत्रालयों के नए और अत्याधुनिक भवनों को बनाने की जरूरत पड़ी।

अन्य 9 भवन कब तक बनेंगे?

कर्तव्य भवन-3 कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (CSS) की 10 बिल्डिंग में पहली है। यह सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है। अगले महीने तक कर्तव्य भवन-1 और कर्तव्य भवन-2 भी बनकर तैयार जाएंगे। दोनों का काम लगभग अंतिम चरण में है। प्रस्तावित अन्य सात भवन भी अप्रैल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इस परियोजना पर करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना के तहत 50-60 साल पुरानी इमारतों को रिप्लेस किया जाएगा। CSS के निर्माण से मंत्रालय और विभाग एक ही छत के नीचे आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

Explainer: अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में क्या-क्या बदल गया? बीते 6 सालों में इसका क्या असर हुआ?

Explainer: अमेरिका के दबाव में फिर नहीं झुका भारत, रूस से तेल खरीदना रखेगा जारी; जानिये क्या है मोदी की कूटनीति?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें Explainers सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement