Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. Explainers
  3. Explainer: आखिर क्यों रद्द कर दी गई UGC NET की परीक्षा और अब आगे क्या, सरकार ने इस पर क्या कहा? जानें सभी सवालों के जवाब

Explainer: आखिर क्यों रद्द कर दी गई UGC NET की परीक्षा और अब आगे क्या, सरकार ने इस पर क्या कहा? जानें सभी सवालों के जवाब

UGC NET की परीक्षा बीते दिन रद्द कर दी गई है। इस परीक्षा में करीबन 9 लाख छात्र शामिल हुए थे। इन सभी के मन में सवाल कौंध रहे हैं कि आखिर क्यों रद्द कर दी गई UGC NET की परीक्षा और अब आगे क्या होगा?

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 20, 2024 12:35 IST, Updated : Jun 20, 2024 12:35 IST
UGC NET June 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV UGC NET June 2024

शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार रात UGC NET की परीक्षा रद्द कर दी और कहा कि परीक्षा में गड़बड़ियों की शिकायत सामने आने के बाद ये फैसला लिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार 18 जून को यूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों में दो पालियों में पेन और पेपर (ओएमआर) मोड में आयोजित की थी।

क्यों की गई रद्द?

शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को जारी अपने एक आधिकारिक बयान में स्वीकार किया कि “उसे परीक्षा के संबंध में गृह मंत्रालय के तहत नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट की इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) से कुछ इनपुट प्राप्त हुए हैं।” बयान में आगे कहा गया है, “परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और पवित्रता को सुनिश्चित करने के लिए, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी जाए।” ये इनपुट प्रथम दृष्टया संकेत देते हैं कि मंगलवार को आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी। 

I4C की जांच में सामने आया कि शिक्षण संस्थाओं के ऑनलाइन चैट फोरम पर यूजीसी नेट के क्वेश्चन पेपर और सॉल्व्ड पेपर के बारे में बातचीत चल रही है। इसके बाद इन गड़बड़ियों के बारे में गृह मंत्रालय को सूचित किया गया, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय को इसकी जानकारी दी। फिर शिक्षा मंत्रालय ने इस एग्जाम को रद्द कर दिया।

यूजीसी-नेट परीक्षा क्या है?

यूजीसी-नेट देश भर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है जिसका उद्देश्य देश भर की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर’ जैसे पदों के लिए पात्रता सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, यह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कई फेलोशिप के लिए भी पात्रता तय करता है। वेबसाइट की मानें तो, इन फेलोशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को भी इस परीक्षा के माध्यम से आवेदन करना होगा और पास होना होगा।

कौन कराता है ये एग्जाम?

यूजीसी-नेट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराती है, जो नीट यूजी की भी परीक्षा आयोजित करती है। एनटीए, यूजीसी नेट की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित कराती है। यूजीसी-नेट की परीक्षा एनटीए साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित करती है।

जून 2024 परीक्षा में कितने छात्रों ने लिया था भाग?

एनटीए के मुताबिक, यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा में कुल 11,21,225 रजिस्टर्ड उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें 6,35,587 महिलाएं, 4,85,579 पुरुष और 59 थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल हैं। ये नंबर, पिछले साल की यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 परीक्षा से अधिक है, पिछले साल की परीक्षा में कुल 9,45,872 रजिस्टर्ड उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस बार यह परीक्षा देश भर के 317 शहरों में 1,205 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, एग्जाम में कुल उम्मीदवारों में से 81 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए।

अब आगे क्या?

मंत्रालय ने बयान में घोषणा की कि इस मामले में एक नई जांच की जाएगी, जिसकी जानकारी अलग से बताई जाएगी। इसके अतिरिक्त, कहा गया कि मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भेजा जाएगा। वहीं, मंत्रालय ने एग्जाम दोबारा कंडक्ट कराने या न कराने पर कोई टिप्पणी नहीं की, ऐसे में छात्रों को थोड़ा धैर्य से इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें:

EXPLAINER: बारिश में भीगे... बाइक रिपेयर की, सड़कों पर मुहब्बत की दुकान चलानेवाले, ऐसे हैं राहुल गांधी

Explainer: चमचमाते चीन के पीछे का काला सच, जानें क्या है '996 वर्क कल्चर' जिसे लेकर मचा है घमासान, कर्मचारी हैं परेशान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें Explainers सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement