Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Fact Check: राहुल गांधी का वीडियो देखते हुए विराट कोहली की ए़डिटेड तस्वीर वायरल, यहां जानें सच्चाई

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में विराट कोहली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वीडियो देखते नजर आ रहे हैं। हालांकि, India Tv के फैक्ट चेक में सच्चाई कुछ और ही निकली है।

Subhash Kumar Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published on: March 26, 2024 14:14 IST
Fact Check- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

India Tv Fact Check: इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में फेक न्यूज एक बड़ी समस्या बनकर सामने आया है। हर रोज सोशल मीडिया पर वायरल फेक न्यूज के निशाने पर आम आदमी से लेकर बड़े नेता और स्टार्स तक होते हैं। ऐसी ही झूठी खबरों से आपको बचाने के लिए हम लेकर आते हैं India Tv Fact Check। फेक न्यूज का ताजा मामला आया है स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से जुड़ा हुआ। सोशल मीडिया पर विराट की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वीडियो देखते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, India Tv की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि विराट की एक तस्वीर एडिटेड है। 

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की एक तस्वीर जमकर वायरल की जा रही है। इस तस्वीर में दिख रहा है कि विराट कोहली कुर्सी पर बैठकर अपने मोबाइल में राहुल गांधी का एक वीडियो देख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए फेसबुक यूजर Naushad Alam ने लिखा- विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली  को भी राहुल गांधी पसंद है। तस्वीर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है।" वहीं, X पर Rajshree Yadav नाम की यूजर ने लिखा- "हमारा प्रधानमंत्री श्री राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनते विराट कोहली, RT रुकना नही चाहिए।"

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

India Tv ने की पड़ताल

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की ये तस्वीर बड़ी संख्या में वायरल हो रही थी। इसलिए हमने इस दावे की पड़ताल की। सबसे पहले हमने गूगल ओपन सर्च का सहारा लिया और विराट व राहुल गांधी से जुड़ी खबर सर्च की। हालांकि, हमें कहीं भी ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली। इसके बाद हमने विराट की वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। ऐसा करते ही हमें 21 मार्च को Virat Kohli Fan Club की ओर से किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें विराट कोहली की वायरल हो रही तस्वीर को शेयर किया गया है और कहा गया है- "विराट कोहली एक ऐड शूट के दौरान।" इसके अलावा हमें फेसबुक पर ViratGang की ओर से साझा की गई एक पोस्ट भी मिली। इसमें ठीक वैसी ही तस्वीर को शेयर करते लिखा गया  है- विज्ञापन की शूटिंग शुरू होने से पहले चिल करते विराट कोहली। हालांकि, इन दोनों ही तस्वीर को जूम करने के बाद किसी में भी विराट के मोबाइल में राहुल गांधी का वीडियो नहीं दिखा। मामला साफ था यहां जानबूझकर एडिट कर के राहुल गांधी का वीडियो जोड़ा गया था। 

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

India Tv की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर जिसमें विराट कोहली कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वीडियो देख रहे हैं, उसे एडिट किया गया है। असल तस्वीर में ऐसा कुछ भी नहीं है। यूजर्स को ऐसे पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

ये भी पढ़ें- Fact Check: अरविंद केजरीवाल की ED की गिरफ्तारी के बाद की नहीं है ये तस्वीर, झूठा है दावा


Fact Check: 'गुड मॉर्निंग' का मैसेज भेजने पर नहीं लगेगा 18% GST, व्यंग निकली खबर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement